New Update
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ बतौर कोच अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. टी 20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच के रुप में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. क्रीकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ताजपोशी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो सकती है. आईए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियो के बारे में...
विराट कोहली
- भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच रिश्ते मधुर नहीं रहे हैं.
- हालांकि आईपीएल 2024 में गंभीर और विराट को आरसीबी और केकेआर के मैचों के दौरान काफी देर तक लंबी बातचीत करते हुए देखा गया था. इससे अंदाजा लगाया गया कि अब दोनों के बीच रिश्ते ठीक हो चुके हैं.
- विराट 35 साल के हो चुके हैं अपने अंतराष्ट्रीय करियर को लंबा करने के लिए वे टी 20 फॉर्मेट छोड़ सकते हैं. संभव है कि विराट टी 20 विश्व कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लें.
रवींद्र जडेजा
- भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जिस तरह का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में रहा है.
- वैसा प्रदर्शन वनडे और टी 20 में नहीं रहा है. वनडे और टी 20 में बतौर गेंदबाज वे विकेट लेने में सफल भी रहे हैं तो बल्लेबाजी में बिल्कुल सफल नहीं रहे हैं.
- ऐसे में अगर उनका बतौर ऑलराउंडर टी 20 विश्व कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहता है तो फिर इन दोनों फॉर्मेट से उनकी विदाई हो सकती है. कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जडेजा को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में मौका दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 25 साल से सांसद रहे अधीर रंजन के घर में युसूफ पठान ने लगाई सेंध, भारी जीत के बाद दिया पहला भाषण
शार्दुल ठाकुर
- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एक समय टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जाता था. लेकिन प्रदर्शन में अनिरंतरता की वजह से शार्दुल के लिए मौके लगातार कम होते गए.
- वे किसी भी फॉर्मेट में अपनी मजबूत जगह नहीं बना पाए हैं. टी 20 विश्व कप 2024 में भी उन्हें टीम इंडिया स्कवॉड से बाहर रखा गया है. हालांकि शार्दुल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बतौर ऑलराउंडर अच्छा रहा है.
- वहीं वनडे में वे गेंदबाज के तौर पर सफल रहे हैं. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगर हेड कोच बनते हैं तो उन्हें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने को कह सकते हैं और इसी फॉर्मेट में उनकी जगह निश्चित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरी, पाकिस्तान का ये खूंखार खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से हुए बाहर