गौतम गंभीर का हेडकोच बनना हुआ तय, तो इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में शुरू हुई उल्टी गिनती, लेना पड़ेगा क्रिकेट से संन्यास!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के अगले कोच के रुप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नियुक्ती लगभग तय है. बीसीसीआई जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है. केकेआर को हाल ही में आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने वाले गंभीर को भारतीय क्रिकेट को बदलने वाले कोच के रुप में देखा जा रहा है. हालांकि गंभीर अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं. उनके कोच बनते ही टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों की मुश्किल शुरु हो सकती है. आईए जानते हैं वे 3 नाम कौन कौन हैं...

विराट कोहली

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी क्षमता पर कभी किसी शक नहीं रहा. गंभीर भी समय समय पर विराट की बल्लेबाजी प्रशंसा करते रहे हैं.
  • गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद वनडे और टेस्ट में विराट की जगह सुनिश्चित रहेगी लेकिन टी 20 से उन्हें हाथ धोना पड़ सकता है. टी 20 में गंभीर (Gautam Gambhir) विराट की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
  • विराट ने 117 टी 20 की 109 पारियों में 31 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 51.76 की शानदार औसत से 4037 रन बनाए हैं और टी 20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा

  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) 37 साल के हो चुके हैं. फिलहाल रोहित तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान हैं.
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विराट की तरह रोहित की बल्लेबाजी के भी प्रशंसक रहे हैं. लेकिन कोच बनने की स्थिति में गंभीर विराट की तरह रोहित को भी प्लेइंग XI बाहर रखते हुए किसी युवा को टीम में रखना चाहेंगे.
  • रोहित वनडे और टेस्ट खेल सकते हैं. रोहित शर्मा ने 151 मैचों की 143 पारियों में 5 शतक औऱ 29 अर्धशतक लगाते हुए 3974 रन बनाए हैं. वे टी 20 फॉर्मेट के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 का शुरू हुआ कारवां, पहले दिन कनाडा ने नेपाल को रौंदा, तो 18वीं रैंक की टीम का दबदबा

रवींद्र जडेजा

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन उनका टी 20 रिकॉर्ड उतना दमदार नहीं है.
  • इसलिए संभव है कि टी 20 विश्व कप 2024 में भारत का आखिरी मैच जडेजा का भी आखिरी मैच हो.
  • 35 साल के जडेजा को टी 20 फॉर्मेट से ड्रॉप कर गंभीर (Gautam Gambhir) किसी युवा को मौका दे सकते हैं वहीं उन्हें टेस्ट और वनडे में खेलने का मौका दे सकते हैं.
  • रवींद्र जडेजा ने 66 टी 20 मैचों की 36 पारियों में 480 रन बनाने के अलावा 53 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से कमाया नाम, 4 दिन में हो गया बदनाम, शुरू होने से पहले ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर
ये भी पढ़ें: हो गया तय, गौतम गंभीर ही होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, इस दिग्गज के पोस्ट से क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

 

Gautam Gambhir Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja