Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई गौतम गंभीर को अगला हेड कोच बनाना चाहती है और उनके साथ डील फाइनल कर चुकी है. देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम बीसीसीआई सार्वजनिक रुप से कब घोषित करती है.
अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो निश्चित रुप से उन खिलाड़ियों को मौका देंगे जिनकी क्षमता पर उन्हें पूरा भरोसा है. ऐसे में लंबे समय से बाहर चल रहे इस 34 साल के खिलाड़ी की किस्मत पलट सकती है.
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगर भारतीय टीम का कोच बनते हैं तो वे प्लेइंग XI में उन खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेंगे जिनकी क्षमता पर उन्हें विश्वास है.
- ऐसे में लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे 34 साल के मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) की टीम में एंट्री हो सकती है.
- बता दें कि मनीष ने जुलाई 2021 में अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेला था. उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- यूसुफ पठान की लोकसभा चुनाव में बंपर जीत, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को बड़े अंतर से हराया
गंभीर को है इस खिलाड़ी पर विश्वास
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मनीष पांडे (Manish Pandey) की क्षमता पर विश्वास उन दिनों से है जब वे आईपीएल में केकेआर के कप्तान हुआ करते थे.
- 2014 में केकेआर को आईपीएल का खिताब दिलाने में मनीष पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी.
- फाइनल मैच में मनीष ने 50 गेंद पर 94 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को विजयी बनाया था. उस मैच के बाद से मनीष लगातार गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं.
- जब गंभीर एलएसजी के मेंटर बने थे तब भी उन्होंने मनीष पांडे को टीम में लिया था. 2024 में जब गंभीर केकेआर के मेंटर बने तब मनीष केकेआर का हिस्सा बन गए.
- ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि कोच बनने के बाद गंभीर मनीष को भारतीय टीम में भी मौका दे सकते हैं.
अंतराष्ट्रीय करियर पर नजर
- मनीष पांडे (Manish Pandey) ने भारतीय टीम के लिए 29 वनडे और 39 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 566 और टी 20 में 3 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 709 रन बनाए हैं.
- मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें- बोर्ड से लंबी लड़ाई के बाद हनुमा विहारी की हुई जीत, सोशल मीडिया पर खुशखबरी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन को किया ट्रोल