टीम इंडिया में गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही इन 3 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से वापस लिया जाएगा नाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
if-gautam-gambhir-becomes-india-coach-these-3-players-can-loose-bcci-central-contract

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में गौतम गंभीर की नियुक्ति होने वाली है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई गंभीर के साथ डील डन कर चुका है. जून के महीने में किसी भी समय इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक होगा. अगर वाकई में गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के अगले कोच बनने जा रहे हैं तो टीम में बदलाव का उनके पास पूरा समय होगा.

वे कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. वे इन 3 खिलाड़ियों को सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट से बाहर निकलवा सकते हैं, जो खराब परफॉर्म के बाद भी टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठे हैं. जबकि उन खिलाड़ियों की सिफारिश कर सकते हैं जो किसी भी फॉर्मेट में उनकी योजना में शामिल हैं. आईए देखते हैं वे 3 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं जिनका सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से अगली बार नाम हट सकता है.

केएस भरत

  • केएस भरत (KS Bharat) बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रैक्ट की सी केटेगरी में शामिल हैं. इसके तहत सालाना उन्हें 1 करोड़ की राशि मिलती है.
  • भरत को पंत की अनुपस्थिति में टेस्ट मैचों में काफी मौके दिए गए. लेकिन वे हर पारी में फ्लॉप रहे. अब उनका स्थान टेस्ट फॉर्मेट में भी छिन चुका है.
  • ध्रुव जुरेल के साथ ही पंत भी वापसी कर चुके हैं. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केएस भरत की जगह अगला कांन्ट्रैक्ट ध्रुव जुरेल को देने की सिफारिश कर सकते हैं.

रजत पाटीदार

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका मिला था. उम्मीद की जा रही थी कि वे टेस्ट मैचों में घरेलू क्रिकेट के अच्छे फॉर्म को दोहराएंगे.
  • वे ऐसा नहीं कर सके और बुरी तरह फ्लॉप रहे. विराट, राहुल की उपस्थिति और सरफराज के अच्छे प्रदर्शन के बाद रजत को अब टेस्ट में मौका मिलने की उम्मीद कम है.
  • वनडे और टी20 में उनकी जगह वैसे ही नहीं बन रही है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग कार्यकाल में रजत का कांन्ट्रैक्ट जा सकता है.
  • वहीं उनकी जगह गंभीर ईशान किशन को फिर से सालाना कॉन्ट्रेक्ट दिलाने की सिफारिश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस खिलाड़ी ने दिया झटका, अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का किया ऐलान, वजह का हुआ खुलासा

मुकेश कुमार

  • मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन साधारण रहा है. इसी वजह से उनकी किसी भी फॉर्मेट में जगह निश्चित नहीं हो सकी है. विश्व कप 2024 की ट्रेवलिंग रिजर्व में भी वे नहीं है.
  • मुकेश की उम्र 30 के करीब है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किसी युवा तेज गेंदबाज को टीम इंडिया के सेटअप में लाना चाहेंगे और उसके कांन्ट्रैक्ट के लिए सिफारिश कर सकते हैं. बता दें कि मुकेश भी भरत और रजत की तरह सी केटेगरी में हैं.

ये भी पढ़ें- नताशा को तलाक देकर हार्दिक पंड्या को लुटानी पड़ेगी अपनी इतनी संपत्ति, क्रिकेटर की सालाना नेटवर्थ जान चकरा जाएगा माथा 

Gautam Gambhir KS Bharat Rajat Patidar Mukesh Kumar