New Update
Gautam Gambhir: BCCI टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने आगे के लिए इस पद पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, इसलिए उनकी जगह नए कोच की तलाश की जा रही है। पूरी संभावना है कि इस बार हेड कोच के लिए कोई नया चेहरा देखने को मिलने वाला है।
इस रेस में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर है। क्रिकेट के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि गंभीर भारत के अगले कोच होंगे। ऐसे में अगर वो इस पद को संभालते हैं तो राहुल द्रविड़ के इस चहेते का पत्ता कट सकता है। कौन है ये खिलाड़ी जानते हैं?
Gautam Gambhir के कोच बनते ही इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी
- आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने सख्त फैसलों और आक्रामक रवैये के लिए मशहूर हैं।
- वह खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर देते हैं। लेकिन अगर वो अवसर का फायदा नहीं उठाता है, तो वो उस खिलाड़ी को बाहर करने में संकोच भी नहीं करते हैं।
- चाहे वह अनुभवी हो या फिर युवा खिलाड़ी हो। उनका स्वभाव सभी के प्रति एक जैसा होता है।
- गौतम गंभीर कोच बने तो उनका ये रवैया केएल राहुल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इसका कारण उनका अक्सर टीम इंडिया के लिए खराब प्रदर्शन रहा है।
केएल राहुल के करियर पर लग सकता है ग्रहण
- यह तो सभी जानते हैं कि केएल राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन उनके साथ यह समस्या रही है कि वह बड़े मौकों पर अक्सर हाथ खड़े कर देते हैं।
- खासकर उनकी धीमी बल्लेबाजी कई तरह के सवाल खड़े करती है, इसका खामियाजा कई बार टीम इंडिया को बड़े मैचों और बड़े मौकों पर भुगतना पड़ा है।
- ऐसे में अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के कोच बनते हैं, तो उन्हें पूरा मौका देंगे।
- लेकिन अगर वह मौके का फायदा नहीं सके तो उनकी टीम से छुट्टी करने में भी वक्त नहीं बर्बाद करेंगे।
राहुल को जरूरत से ज्यादा मिल चुके हैं मौके
- गौरतलब हो कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में केएल राहुल (KL rahul) का काफी समर्थन किया गया है।
- चाहे वनडे वर्ल्ड कप हो या टी20 वर्ल्ड कप 2022, लेकिन उन्होंने टीम को इन बड़े इवेंट में निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया है।
- लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया।
- हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया का कोच बनने के बाद किसी भी खिलाड़ी को जरूरत से ज्यादा मौके मिलने की संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस स्टार खिलाड़ी की खलेगी कमी, जीत चुका है IPL ट्रॉफी