इन 5 खिलाड़ियों में से किसी एक को भी BCCI ने बना दिया कप्तान, तो बिखर जाएगी टीम इंडिया
Published - 05 Mar 2023, 12:27 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को इस साल दो बड़े टूर्नामेंट खेलने है। सितंबर में एशिया कप तो अक्टूबर में एकदिवसीय विश्व खेला जाना है। इसको लेकर टीम इंडिया और बीसीसीआई समेत टीम स्टाफ ने सारी तैयारिया करना शुरू कर दी है। यह विश्व कप मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम खेलेगी। लेकिन, शायद यह हिटमैन कप्तान के तौर अपना अपना आखिरी आईसीसी का टूर्नामेंट खेलते हुए देखे जाने वाले है।
इसी कड़ी में बीसीसीआई को एक ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी तलाश है जो टीम को खिताबी जीत दिलाने के साथ-साथ मार्गदर्शन भी कर सके। लेकिन, भारतीय टीम (Team India) में 5 ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई तो टीम इंडिया का बेड़ा गर्ग होने में कुछ ही समय लगेगा। आईए जानते है उन 5 खिलाड़ियों के बारे में इस लेख के जरिए।
रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर और फिल्डर है। लेकिन, वह कप्तानी की मेमले में बिल्कुल भी फिट होते हुए नहीं दिखाई दे रहे है। उन्हें आईपीएल 2022 में चैन्नई सुपर किंग्स की कमान दी गई थी। लेकिन, वह इस मौके पर खरा नहीं उतरे थे। उनकी कप्तानी में सीएसके ने शुरू के लगातार 6 मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद उन्हें कप्तानी से इस्तीफा भी देना पड़ा था। जिसके चलते है सकते है कि जडेजा कप्तानी में फिट नहीं बैठ रहे है।
केएल राहुल
केएल राहुल टीम इंडिया (Team India) के लिए इन दिनों चिंता का विषय बने हुए हैं। उनके बल्ले से रनों का सिलसिला मानो थम सा गया है। उनकी फॉर्म मौजूदा समय में सबसे ज्यादा खराब चल रही है। वहीं कप्तानी की बात करें तो एक समय पर उन्हें इस जिम्मेदारी के बड़े दावेदारों में से एक माना जाता था। यहां तक कि टीम इंडिया के लिए कुछ मुकाबले में उन्हें मेजबानी का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
लेकिन, इस मौके को केएल भुनाने में नाकामयाब रहे और भारत को लगभग मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इन दिनों वो लगातार अपनी फॉर्म से भी जूझ रहे हैं और वो इसी तरह खेलते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया से भी छुट्टी हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केएल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन, टीम को एक बार भी खिताब नहीं जिता सके।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी खराब फिटनेस के चलते टीम इंडिया से पिछले एक साल से बाहर चल रहे हैं। वहीं हाल ही में आई खबर के मुताबिक वह आईपीएल सीजन 2023 से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 प्रारूप में खेला था।
इसके बाद वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके। वहीं कप्तानी की बात करें तो उन्हें बीते साल इग्लैंड के खिलाफ आखिरी यानी पांचवे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में टीम इंडिया का कप्तान बनाया था। जिसमें टीम इंडिया को करारी हार मिली थी। ऐसे में उनकी स्थिति और हेल्थ को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि बुमराह कप्तानी के लिए फिट हैं।
श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लगातार बल्ले से रनों का अंबार खड़ा कर रहे हैं। हालांकि, वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले अपने दोनों मुकाबले में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन, इस खिलाड़ी के अंदर इतनी प्रतिभा है कि कभी भी किसी भी टीम के विरूध्द टीम इंडिया को जीत दिला सकता है।
हालांकि, उन्हें कप्तान के तौर पर एक बेहतरीन उत्ताधिकारी के तौर पर नहीं देखा जा सकता। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की कप्तानी का जिम्मा उठाया है। लेकिन, वह एक बार भी टीम को खिताब का स्वाद नहीं दिला पाए हैं।
ईशान किशन
बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया (Team India) के लिए दोहरा शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने यह सबसे तेज दोहरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ मारा था। इसके बाद उन्होंने सभी फैंस का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर लिया था। वहीं कप्तान के तौर पर बाद करें तो वह इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए फिट नहीं बैठ रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में झारखंड की अगुवाई की है। लेकिन, किशन भी टीम को खिताब जिताने में असफल रहे हैं।
Tagged:
kl rahul ISHAN KISHAN ravindra jadeja shreyas iyer team india india cricket team jaspreet bumrah