Asia Cup 2025 हुआ रद्द, तो इस देश के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

Published - 23 Jul 2025, 02:22 PM | Updated - 23 Jul 2025, 02:28 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव के चलते एशिया कप 2025 के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती खटास के चलते दोनों देशों के बीच फिलहाल क्रिकेट का आयोजन होना मुश्किल लग रहा है।

सितंबर 2025 में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की मौजूदा हालत को देखते हुए रद्द किया जा सकता है। वहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और पाकिस्तान सरकार में गृहमंत्री की भूमिका निभा रहे मोहसिन नकवी भी इस टूर्नामेंट को रद्द होने के सबसे बड़े कारण बन सकते हैं। हालांकि, अगर यह टूर्नामेंट रद्द होता है तो फिर भारतीय टीम खाली नहीं बैठेगी, बल्कि वह तुरंत इस देश का दौरा करने के लिए निकल जाएगी।

ACC मीटिंग में हिस्सा नहीं लेगा BCCI

इस साल 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वार्षिक बैठक आयोजित होनी थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ढाका में इस बैठक को करने के सख्त खिलाफ था। दरअसल, फिलहाल बांग्लादेश में राजनीतिक संकट मंडराया हुआ है, जिसके चलते वह पर प्रतिनिधियों की सुरक्षा के चलते बीसीसीआई कहीं और बैठक कराने पर लगातार अड़ा हुआ है।

लेकिन एसीसी चेयरमैन, मोसिन नकवी चाहते हैं कि बैठक ढाका में ही हो, ताकि वह बीसीसीआई पर अनावश्यक तरीके से दबाव बना सके। हालांकि, बीसीसीआई पहले ही अपने इरादे जाहिर कर चुका है, जिसमें उनको श्रीलंका के साथ-साथ अफगानिस्तान, ओमान क्रिकेट बोर्ड का साथ भी मिलता दिख रहा है।

Asia Cup 2025 रद्द होने के बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया!

अगर भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आयोजन से अपना नाम वापस लेता है तो फिर इसे एशियन क्रिकेट काउंसिल रद्द कर सकता है क्योंकि भारत के बैगर श्रीलंका और अफगानिस्तान भी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेना चाहेगा, जिसके चलते ना चाहते हुए भी मोसिन नकवी को एशिया कप रद्द करना पड़ सकता है।

हालांकि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) रद्द होने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी खाली नहीं बैठेंगे, बल्कि वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन कर सकते हैं। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड काफी लंबे समय से बीसीसीआई से श्रृंखला करवाने के लिए संपर्क में बना हुआ है, जिसपर बीसीसीआई अपनी सहमति दे सकते हैं।

इस देश ने भी जताई इच्छा

हालांकि, सिर्फ श्रीलंका अकेले नहीं है जो एशिया कप 2025 के रद्द होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संपर्क साध रहा है। दरअसल, श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड भी भारत के खिलाफ इस दौरान व्हाइट बॉल क्रिकेट को आयोजित करने के लिए लगातार बीसीसीआई से बात कर रही है।

अगर एशिया कप (Asia Cup 2025) कैंसिल होता है तो ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 और वनडे सीरीज आयोजित की जा सकती है, जबकि श्रीलंका और इंग्लैंड के अलावा अन्य 2-3 देश भी भारत के साथ व्हाइट बॉल सीरीज खेलने के लिए इच्छा जता रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) रद्द होने के बाद बीसीसीआई क्या कदम उठाती है।

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की बेइज़्ज़ती, अपने ही दोस्तों के घर पर मिली शर्मनाक हार

Tagged:

team india India vs Sri Lanka cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर