अर्जुन का सपना होगा साकार, तो ईशान-पृथ्वी की भी वापसी! अफगानिस्तान टी20 सीरीज में ऐसी हो सकती है 15 सदयीय टीम इंडिया

Published - 08 Feb 2025, 10:55 AM

Team India , india vs Afghanistan ,ind  vs Afg

Team India: इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत को इस फॉर्मेट के कई मैच खेलने हैं। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के भविष्य के कार्यक्रम पर नजर डालें तो इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज भी शामिल है। यह सीरीज कब शुरू होगी? साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ नीली जर्सी वाली टीम की कप्तानी कौन करेगा। इसके अलावा बीसीसीआई किस खिलाड़ी को मौका दे सकता है। आइए आपको सभी सवालों के जवाब बताते हैं...?

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India की कप्तानी शुभमन गिल कर सकते

Shubman Gill (1)

FTP के मुताबिक, टीम इंडिया सितंबर 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। अगर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव के बाद वह भारत के टी20 कप्तान बन सकते हैं। इसी वजह से बीसीसीआई उनकी कप्तानी स्किल्स को परखने के लिए यह कदम उठा सकता है। उपकप्तानी यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है, क्योंकि वह टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

किशन और पृथ्वी शॉ कि हो सकती है वापसी

शुभमन गिल के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ईशान किशन और पृथ्वी शॉ टीम इंडिया(Team India) में वापसी कर सकते हैं। मालूम हो कि ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए मैच नहीं खेल रहे हैं। शॉ ने आखिरी बार भारत के लिए 2021 में मैच खेले थे। किशन ने अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन बीसीसीआई इन दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दे सकता है।

इन दोनों के अलावा वह अर्जुन तेंदुलकर को चुन सकता है। आपको बता दें कि अर्जुन बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। साथ ही वह बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई उन्हें आजमा सकता है। इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग को मौका मिल सकता है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह को मौका मिल (Team India) सकता है। उनके साथ मयंक यादव और आवेश खान का भी चयन हो सकता है जो लंबे समय से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। स्पिन क्रम में वरुण चक्रवती, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर को चुना जा सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, प्रभसिमरन सिंह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए: उन्मुक्त चंद जैसे निकले ये 2 खिलाड़ी, भारत छोड़ कनाडा के लिए कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Prithvi Shaw IND vs AFG