New Update
Ajit Agarkar: वेस्टइंडीज और अमेरिका को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने का मौका मिला है. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है. भारतीय टीम को 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ उतरकर इसका आगाज करना है. जबकि दूसरा मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
इस टूर्नामेंट के लिए अभी टीम का ऐलान होना बाकी है, उससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) हर एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में अगर इन 2 प्लेयर्स को मौका दिया गया तो भारत का चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है. इसकी गवाही इनके आंकड़े दे रहे हैं.
Ajit Agarkar मई में कर सकते हैं टीम का ऐलान
- भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें अधिकांश भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
- वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) आईपीएल पर करीब से निगाहें बनाए हुए हैं.
- वह शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में मौका दे सकते हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित 15 मई को टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. जबकि 25 मई तक 15 सदस्यीय दल में बदलाव किए जाने की गुंजाइश रहेगी.
इन 2 प्लेयर्स के सिलेक्शन पर रहेगी फैंस की नजर
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे. इस बात पर जय शाह ने अपनी मोहर लगा दी है. लेकिन, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा स्क्वाड का हिस्सा होंगे?
- इस पर अभी स्पेंस बना हुआ है. क्योंकि मीडिया में खबर सामने आई थी कि चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) विराट को स्क्वाड में शामिल करने के पक्ष में नहीं है. क्योंकि उनका इस फॉर्मेट में स्लो स्ट्राइक रेट है और रन बनाने के लिए काफी गेंदों का समय लेते हैं.
- जबकि रविंद्र जडेजा की बॉलिंग के अलावा बल्लेबाजी पर नजर डालें तो उन्होंने कोई खास कमाल नहीं किया है. दूसरी ओर शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑल राउंडर बल्ले और गेंद से कमाल कर रहे हैं.
- चयनकर्ता विश्व कप में उनके साथ जाना पसंद कर सकते हैं. लेकिन, विराट-जडेजा को मौका दिया जाता है तो टीम इंडिया संकट में घिर सकती है. इसकी गवाही उनके खुद के आंकड़े दे रहे हैं.
वनडे विश्व कप 2023 में नहीं चला जड्डू का बल्ला
- रविंद्र जडेजा काफी लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठे हुए हैं.
- पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप में उनकी बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 39 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने में सफल रहे.
- जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने फाइनल मुकाबले में 22 रन ही बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
- इस बार तो विदेश में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जहां उन्हें रन बनाने में और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा जडेजा का प्रदर्शन
- टी20 विश्व कप में साल 2009-21 के चक्र में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस दौरान 9 पारियां खेली और 15.83 की खराब औसत से 95 रन बनाए. जिसमें 26 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरान 100 से नीचे का स्ट्राइर रेट रहा.
- वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 23 मैचों की 22 पारियों में सिर्फ 21 विकेट लिए हैं, इस दौरान बड़ी टीमों के खिलाफ कोई विकेट नहीं चटका पाए.
- साल 2021 में खेले गए आईसीसी टूर्नामें में उनके नाम 10 सफलता दर्ज हुई थी. हैरानी की बात यह है कि उन्होंने यह सभी विकेट स्कॉटलैंड 3 विकेट, नामीबिया 3 विकेट, अफगानिस्तान 2 विकेट, बांग्लादेश 2 जैसे छोटी टीमों के खिलाफ लिए थे. उनके इन आंकड़ो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप में मौका देना चयनकर्ता को कितना भारी पड़ सकता है.
- हालांकि अगर रविंद्र जडेजा को मौका देने के बारे में टीम सोच रही है तो उनके साथ एक फुल टाइम स्पिनर को भी अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाना होगा. ताकि जड्डू बिना दबाव के खेल सके.
विराट कोहली का भी नहीं चला बल्ला
- विराट कोहली को टेस्ट और वनडे के लिए सबसे धाकड़ बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन, टी20 विश्व कप में उनका खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल जाता है.
- टी20 विश्व कप में उनका आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. बता दें कि विश्व कप जैसे बड़े मंच पर विराट ने 4 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं.
- इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 103 और औसत 21 का रहा है. जो कि काफी निराशाजनक है. ऐसे में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वॉड में मौका देना बड़ा रिस्क साबित हो सकता है. लेकिन, कोहली उन अनुभवी खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जो परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल के गीयर को बदलना जानते हैं.
यह भी पढ़े: इस भारतीय गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करने का सपना देख रहे हैं स्टीव स्मिथ, बोले- ‘उसे ले आओ मुझे…’