चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की हार तय! अगर अगरकर ने नहीं सुधारी जल्द ही ये गलती, तो खाली हाथ भारत लौटेंगे रोहित शर्मा
Published - 09 Jul 2024, 08:20 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन चैंपियन ट्रॉफी 2025 है। बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। रोहित शर्मा इस पचास ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर भविष्यवाणी की है कि रोहित की कप्तानी में भारत एक बार फिर चैंपियन बनेगा। लेकिन यह भविष्यवाणी इस बार सही साबित होती नहीं दिखाई दे रही है। इसकी वजह खुद बोर्ड के द्वारा लिये जा रहे फैसले हैं। क्या है मामला, आइए आपको समझाते हैं?
Champions Trophy 2025 के लिए बीसीसीआई ने की बड़ी गलती
- दरअसल, टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले कुल 2 वनडे सीरीज खेलनी है।
- पहली वनडे सीरीज जुलाई-अगस्त के महीने में श्रीलंका के खिलाफ।
- फिर अगले साल 2025 में घर में इंग्लैंड के खिलाफ। ये दोनों सीरीज भारत के लिए अगले आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी के लिहाज से अहम है।
- लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने पर तुला है। जो चैंपियंस ट्रॉफी से भारत को दूर ले जा सकती है।
- अगर सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अपना ये फैसला नहीं सुधारा तो टीम इंडिया को ये अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
ये तीनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर करेंगे आराम
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई वर्कलोड मैनेज करने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम देने के बारे में सोच रहा है।
- अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई का ये फैसला काफी गलत होगा। क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जरूर होंगे।
- इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत के पास सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 3 वनडे मैच की सीरीज होगी। सिर्फ एकमात्र इस सीरीज को खेलकर सीधे चैंपियंस टूर्नामेंट खिलाने का फैसला चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए उल्टा पड़ सकता है।
- क्योंकि इस हालात में खिलाड़ियों के साथ सही प्लानिंग और तैयारी करना मुश्किल होगा, जिसका खामियाजा भारत को टूर्नामेंट में भुगतना पड़ सकता है।
टीम इंडिया को कॉम्बिनेशन की कमी महसूस हो सकती है
- इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान में खेली जाएगी, जहां मौजूदा भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी मैदान से वाकिफ नहीं है।
- हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
- लेकिन हालात ऐसे बने कि जब टीम इंडिया को पड़ोसी देश जाना पड़ा तो उस समय टीम कॉम्बिनेशन की कमी भारत को कमी खल सकती है और यहां कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं था, तो भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
- उस स्थिति में टीम का जीतना तो दूर की बात है, बल्कि भारत के ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाने का खतरा ज्यादा रहेगा।
ये भी पढ़ें : 7 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, 34 साल का ये फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान
Tagged:
ENG vs IND Champions trophy 2025 Sri Lanka vs India SL vs IND team india bcci