अजिंक्य रहाणे के पीछे हाथ धोकर पड़ी है ये कमजोरी, जल्द नहीं किया दूर तो करियर बर्बाद होने से नहीं बचा सकता BCCI

Published - 10 Feb 2024, 07:44 AM

if ajinkya rahane does not overcome in form then no one can save his career from getting ruined

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से वह टीम में जगह नहीं बना पाई हैं। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के कारण भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। अजिंक्य रहाणे ने अपनी एक कमजोरी के कारण अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं। लिहाजा, टीम में वापसी के लिए उन्हें (Ajinkya Rahane) जल्द ही इससे उबरना होगा।

Ajinkya Rahane को टीम इंडिया में वापसी के लिए सुधारनी होगी यह गलती

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम में वापसी के लिए खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें शानदार प्रदर्शन कर कई खिलाड़ी टीम में दोबारा अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के पास भी घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में वापसी का मौका है। इसलिए वह इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इसमें वह अब तक कामयाब नहीं हो पाए हैं, जिसकी वजह से उनका करियर खतरे में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

रणजी ट्रॉफी 2024 में रहे हैं फ्लॉप

Ajinkya Rahane

दरअसल, भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बल्ला अब तक खामोश नजर आया है। मुंबई के लिए खेलते वह कुछ प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं। अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के तीन मुकाबलों की छह पारियों में महज 34 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 16 रन रहा।

उनके इस प्रदर्शन ने भारतीय चयनकर्ताओं को काफी निराश किया। इसलिए वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर अनुभवी बल्लेबाज को टीम में वापसी करनी है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया होगा।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भी नहीं मिला मौका

Ajinkya Rahane

गौरतलब है कि शनिवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा की, जिसका हिस्सा धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नहीं है। निजी कारणों के चलते उन्हें इस सीरीज से बाहर किया गया और उनकी जगह टीम में रजत पाटीदार को दी।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अनदेखा कर भारतीय चयनकर्ताओं ने नौसिखिये बल्लेबाज पर भरोसा जताया। इसी के साथ अजिंक्य रहाणे की टीम में जगह खतरे में पड़ गए है। डोमेस्टिक क्रिकेट में फ्लॉप प्रदर्शन का खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर चुकाना पड़ा। बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 85 टेस्ट मैच में 5077 रन बनाए हैं। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 13 हजार से भी ज्यादा रन हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team ajinkya rahane bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर