आइसलैंड क्रिकेट ने IPL 2025 का उड़ाया मजाक, फ्लॉप रहे खिलाड़ियों की बनाई प्लेइंग-11, पंत को चुना कप्तान
Published - 06 May 2025, 07:07 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन अपने आखिरी दौर में प्रवेश कर चुका है. कुछ मैचों को प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी. इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. जिसमें आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है. वहीं आइसलैंड क्रिकेट ने तंज भरे अंदाज में 18वें सीजन में फ्लॉप रहे खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 रिलीज कर दी है. आइए आपको बताते हैं आइसलैंड ने आईपीएल 2025 फ्रॉड्स और स्कैमर्स टीम में कि खिलाड़ियों चुना है,
आइसलैंड क्रिकेट ने चुनी IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग-11
भारत में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के रूप में खेली जा रही है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन अपने चर्म पर है. विश्व भर के खिलाड़ी अपना लोहा मनवा रहे हैं. जबकि कुछ खिलाड़ी अपना बेस्ट चेने में सफल नहीं रहे हैं. जिसकी वजह से आइसलैंड क्रिकेट को आईपीएल का मजाक बनाने का मौका मिल गया है. उन्होंने के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ाई है और IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग-11 रिलीज कर दी.
ऋषभ पंत को मिली टीम का कमान
आईपीएल 2025 लखनऊ सुपर किंग्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए बुरे सपने की तरह गुजर रहा है. संजीव गोयनका ने सोचा भी नहीं होगा कि वो जिस खिलाड़ी पर 27 करोड़ रूपये खर्च कर रहे हैं वो खिलाड़ी उन्हें सबसे ज्यादा निराश करेगा. ऋषभ पंत का बल्ला 18वें सीजन में नहीं चना है. पंत ने 11 मैचों में 12.80 की औसत से सिर्फ 128 रन बनाए हैं. जिसकी वजह से आइसलैंड क्रिकेट ने IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग-11 में कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को चुना है.
इन 6 भारतीय खिलाड़ियों भी किया शामिल
आइसलैंड क्रिकेट ने सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल त्रिपाठी और रचिन रविंद्र को चुना है. जिनका सीजन कोई खास नहीं रहा है. रचिन रविंद्र ने 8 मैच खेले हैं. जिसमें 27 की औसत से सिर्फ 191 रन बनाए हैं तो वही राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 5 मैचों में 11 की खराब औसत से 58 रन बनाए हैं.
वहीं मध्य क्रम में ईशान किशन और ऋषंभ और वेंकेटेश अय्यर को शामिल किया है. हैदराबाद के खेल रहे ईशान पहले मैच में शतक लगाने के बाद गुम से हो गए. उन्होंने 11 मैचों में 196 रन बनाए हैं. जबकि पहले मैच मेंं उनके बल्ले से 106 आए थे.
वहीं ऋषभ पंत का भी बुरा हाल है. उन्होंने 11 मैचों में 128 रन बनाए हैं. वही केकेआर के लिए खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने 11 मैचों में 142 रन बनाए हैं. इनके अलावा दीपक हुड्डा का भी इस प्लेइंग-11 में नाम शामिल है. जिन्हें सीएसके टीम खरीद कर पश्चा रही होगी. गेंदबाजों की लिस्ट में आर अश्विन और मोहम्मद शमी को जगह मिली है. जिन्होंने इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया.
विदेशी खिलाड़ियों की बात करे तो मथीशा पथिराना, ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन और रचिन रविंद्र का नाम शामिल है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजियों को निराश किया है.
आइसलैंड क्रिकेट ने IPL 2025 में फ्लॉप रहे खिलाड़ियों की चुनी प्लेइंग-11: राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, ईशान किशन , ऋषभ पंत (c & wk), वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन, दीपक हुड्डा, आर अश्विन (स्पिनर), मथीशा पथिराना, मोहम्मद शमी
https://twitter.com/icelandcricket/status/1919392201508872497
Tagged:
IPL 2025 Iceland Cricket rishabh pant