पाकिस्तान (Pakistan Team) की टीम को घरेलू सरजमीं पर लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में अब तक 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 4 मैच ड्रॉ तो चार मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है। हाल ही में इग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 1-0 से सीरीज पर कब्जा किया था।
पाक और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज बिना किसी नतीजे के खत्म हुई। इसी बीच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के बीच आज यानि 9 जनवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के आगाज से पहले आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाक ODI टीम ऑल टाइम चुनी है। इस लिस्ट टीम में बाबर आजम (Babar Azam) को टीम में नहीं शामिल किया गया है बल्कि उन्हें पानी पिलाने के लिए टीम में रखा है। यह बात पाकिस्तानी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।
आईसलैंड बोर्ड ने Babar Azam का उड़ाया मजाक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) खराब प्रदर्शन से सुर्खियों में बनी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लगातार आलोचकों द्वारा निशाने पर लिया जा रहा है। लेकिन, इस बार आईसलैंड बोर्ड ने बाबर आजम की बेईज्जती करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। दरअसल, आईसलैंड बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल अकाउंट पर पाक टीम की ऑल टाइम एकदिवसीय टीम की घोषणा की है।
जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) को ड्रिंक्स बॉय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा शोएब मलिक और मोहम्मद हफीफ को भी इस सूची शामिल किया गया। आईसलैंड के द्वारा चुनी गई ये टीम पाक खेल प्रेमियों को कतई रास नहीं आ रही है।
आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तानी (Pakistan Team) ODI टीम ऑफ ऑल टाइम में जिन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI के लिए चुना है, उनके नाम कुछ इस तरह हैं- सईद अनवर, जहीर अब्बास, इंजमाम उल हक, जावेद मियांदाद, मोहम्मद यूसुफ, इमरान खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मोईन खान (विकेटकीपर), वसीम अकरम, वकार यूनिस, सकलैन मुश्ताक।
Today we announce our Pakistani ODI team of all time:
— Iceland Cricket (@icelandcricket) January 8, 2023
S Anwar
Z Abbas
I Ul Haq
J Miandad
M Yousuf
I Khan (c)
S Afridi
M Khan (WK)
W Akram
W Younas
S Mushtaq
Drinks boys: B Azam, M Hafeez and Shoaib Malik
3 मैचों की सीरीज का 9 जनवरी से हो चुका है आगाज
पाकिस्तानी (Pakistan Team) और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज 9 जनवरी से हो चुका है। इस श्रृंखला के अब तक दो मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में संपन्न कराए जा चुके हैं। पहले मैच में जहां मेहमान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं दूसरे वनडे मैच में बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी पर पलटवार करते हुए केन विलियमसन की टीम ने 79 रनों से जबरदस्त जीत दर्ज की थी।