ICC T20 World cup 2021: चौथे दिन के मुकाबलें के बाद इस टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना तय, साउथ अफ्रीकन स्टार ने मचाया तहलका

Published - 13 Mar 2024, 07:12 AM

T20 World cup 2021

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप 2021 ( T20 World cup 2021) के क्वालीफ़ायर राउंड के आज चौथे दिन ग्रुप A के 2 मुकाबलें खेले गए. दिन में हुए पहले मुकाबले( NAM vs NED) में नामीबिया ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला जीत हासिल किया तो वही वही शाम को हुए दुसरे मुकाबलें (SL vs IRE) में श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से बुरी तरह से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की और सुपर-12 राउंड में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली.

T20 World cup 2021 में नामीबिया ने हासिल की पहली जीत

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 में क्वालीफ़ायर राउंड के आज चौथे दिन ग्रुप A के तीसरे मुकाबलें में नीदरलैंड का सामना नामीबिया से हुआ. दोनों टीम अपना पहला मैच हार के यहाँ आई है. मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने ओपनर बल्लेबाज मैक्स ओदोव्द के शानदार 70 और अकेर्मन के 35 रनों की पारी के बदौलत 164 रनों का बड़ा सा स्कोर खड़ा किया.

जवाब में नामीबिया ने चौथे विकेट के हुई डेविड वाइज (David Wiese) और कप्तान इरेस्मस के बीच हुए 93 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत लक्ष्य को एक ओवर पहले ही 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया. पूर्व साउथ अफ्रीकन स्टार आलराउंडर डेविड वाइज ने केवल 40 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

श्रीलंका ने हासिल की लगातार दुसरी जीत

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 में क्वालीफ़ायर राउंड के आज चौथे दिन ग्रुप A के चौथे मुकाबलें में श्रीलंका और आयरलैंड का आमना सामना हुआ. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत के यहाँ आई थी. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुवात काफी खराब रही. टीम ने अपने पहले 3 विकेट केवल रन पर ही गवा दिए. उसके बाद पथुम निस्संका (Pathum Nissanka) और वानिंदु हस्रंगा (Wanindu Hasranga) ने टीम को संभाला और केवाल संभाला ही नहीं, संकट से उबार भी लिया. निस्संका ने 61 रन बनाये तो वही हसरंगा ने 76 रनों की पारी खेली. अंत में कप्तान शनाका (Dasun Shanaka) ने केवल 11 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 171 रन तक पंहुचा दिया.

172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुवात भी काफी खराब रही. टीम ने अपने पहले 3 विकेट 32 रनों पर गंवा दिए. हालाँकि उसके बाद कप्तान एंड्रू बेर्ब्लिन और कर्टिस कैम्फर ने टीम को सम्भाले की कोशिश जरुर की. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और आयरलैंड की पूरी टीम 101 रनों पर आल-आउट हो गयी.

श्रीलंका ने किया टॉप पर कब्ज़ा

T20 World cup 2021

टी-20 वर्ल्डकप 2021( T20 World cup 2021) में के क्वालीफ़ायर राउंड के आज चौथे दिन ग्रुप A के 2 मुकाबलें खेले गए. दिन में हुए पहले मुकाबले में नामीबिया ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला जीत हासिल किया और अंक तालिका में अपना खाता खोला. वही शाम को हुए दुसरे मुकाबलें में श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से बुरी तरह से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की और सुपर-12 राउंड में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. इस जीत के साथ श्रीलंका ने T20 World cup 2021 के क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप A के अंक तालिका के टॉप पर भी अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है.

क्वालीफ़ायर राउंड की अंक तालिका

Round 1 – Group B
Teams M W L T NR PTS NRR
SCO
Scotland
2 2 0 0 0 4 +0.575
OMN
Oman
2 1 1 0 0 2 +0.613
BAN
Bangladesh
2 1 1 0 0 0 +0.500
PNG
Papua New Guinea
2 0 2 0 0 0 -1.867
Round 1 – Group A
Teams M W L T NR PTS NRR
SL
Sri Lanka
2 2 0 0 0 4 +3.165
IRE
Ireland
2 1 1 0 0 2 -1.010
NAM
Namibia
2 1 1 0 0 2 -1.163
NED
Netherlands 2 0 2 0 0 0 -1.240

Tagged:

David Wiese ICC T20 World Cup 2021 dasun shanaka Wanindu Hasranga Pathum Nissanka SL vs IRE NAM vs NED
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.