अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने नए साल पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. साल 2022 में पाकिस्तान के क्रिकेट ने उड़ान भरना शुरू किया है। मुल्क की टीम ने एशिया कप फाइनल और टी20 विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर एक बड़ी टीम होने का दम भरा, साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की अपने घर में मेजबानी करना भी पाकिस्तान के लिए बड़ी जीत है। लेकिन इस बीच आईसीसी की ओर से पाकिस्तान को साल 2023 के पहले ही दिन तगड़ा झटका दे दिया गया है। जिसके तहत उन्हें एक बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
ICC ने पाकिस्तान को WTC से किया बाहर
दरअसल, इस साल इंग्लैंड में टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जिसके लिए सभी टेस्ट सीरीज में जीतने के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आ रही है. लेकिन पाकिस्तान का टेस्ट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. जिसके चलते अब वह WTC का फाइनल नहीं खेल पाएंगी.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) का फाइनल मुकाबला खेलने का सपना अब पूरा नहीं हो पाएगा. क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने नए साल पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान करारा झटका देते हुए साफ कर दिया है कि वह WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.
इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम WTC 2021-23 की अंक तालिका में 7वें पायदान पर पहुंच गई. अब तक पाकिस्तान 11 टेस्ट मैच खेल चुकी है. जिसमें 4 में जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय पाकिस्तान के PTC 38. 40 है. जिसके मद्देनजर वह अब WTC का फाइनल नहीं खेल पाएगी.
The ICC confirms Pakistan are officially out from the current WTC Final's race.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2023
पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन जारी
बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021-23) की दौड़ से बाहर हो गई है. इस मुख्य कारण है यह कि वह घर में भी टेस्ट मैच नहीं जीत पा रही है. हाल ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 मैचों टेस्ट सीरीज में तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने घर में पाकिस्तान को हरा कर टेस्ट सीरीज जीती थी. वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में हारते-हारते बचा है पाकिस्तान. बाबर आजम पिछले 7 टेस्ट मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाए है. इस खराब प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान का WTC के फाइनल से बाहर होना तो तय ही था.
यह भी पढ़े; हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनते ही चली धोनी की 10 साल पुरानी चाल, अब माही की तरह जीतेंगे वर्ल्ड कप!