जिम्बाब्वे निकली श्रीलंका-वेस्टइंडीज से आगे, तो ओमान ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड कप 2023 में इन 2 टीमों का क्वालिफ़ाई करना तय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ICC World Cup 2023 Qualifiers Points Table: जिम्बाबवे निकली श्रीलंका-वेस्टइंडीज से आगे, इन 2 टीमों का क्वालिफ़ाई करना हुआ तय!

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023  (ICC World Cup 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। कुछ महीनों बाद भारत में मेगा टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले दस देशों के बीच अभियान में जगह बनाने की जंग हो रही है। पांच-पांच टीमों को दो के ग्रुप में बांटा गया है। दरअसल, 18 जून सेआईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मुकाबलों (ICC World Cup 2023 Qualifiers) का आगाज हो चुका है। जहां ग्रुप ए में मेजबान टीम जिम्बाब्वे का दबदबा देखने को मिला है, वहीं ग्रुप बी में ओमान दूसरी टीमों पर हावी हो रही है।

ICC World Cup 2023 Qualifiers Points Table में इस टीम का है दबदबा

ICC World Cup 2023

दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में शामिल होने के लिए दस टीमें क्वालीफ़ायर मुकाबले खेल रही हैं। इन टीमों को समान रूप से दो समूहों में विभाजित किया गया है। मेजबान टीम जिम्बाब्वे समेत वेस्टइंडीज, नेपाल, यूएसए और नीदरलैंड्स ग्रुप ए में है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई को जगह दी गई है।

ये टीमें ग्रुप स्टेज में चार मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप के टॉप-3 देश सुपर-6 में पहुंचकर दो ग्रुप में बंट जाएंगे। वहां फिर दोनों ग्रुप से एक-एक टीम आमने-सामने होगी। आखिर में जो दो टीमें टॉप पर रहेंगी उन्हें वर्ल्ड कप 2023 का टिकट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुआ टीम का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी, देखिए 15 सदस्यीय दल

ICC World Cup 2023 के टिकट की ये टीम है दावेदार

ICC World Cup 2023

बात की जाए ग्रुप ए (ICC World Cup 2023) की तो इसमें जिम्बाब्वे का दबदबा देखने को मिला है। नेपाल और नीदरलैंड्स को मात देकर टीम ने शानदार अंदाज में अभियान का आगाज किया। इसी के साथ मेजबान टीम टॉप पर काबिज है। अगर जिम्बाब्वे एक और मुकाबला जीत जाती है तो वो क्वालीफ़ायर में खलबली मचा सकती है। उसके अलावा दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज है, जिसने अभी तक एक ही मुकाबला खेला और जीता। वहीं, नेपाल एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है।

TEAMS M W L T PT NRR
ZIMBABWE 2 2 0 0 4 1.126
WEST INDIES 1 1 0 0 2 0.780
NEPAL 2 1 1 0 2 0.099
USA 2 0 2 0 0 -0.812
NETHERLANDS 1 0 1 0 0 -1.512

सुपर-6 में जा सकती है ये टीमें

ICC World Cup 2023

ग्रुप बी (ICC World Cup 2023) में तो ओमान ने गजब का प्रदर्शन दिखाते हुए पहले पायदान पर कब्जा कर लिया ही। उन्होंने आयरलैंड और यूएई को हराकर साबित कर दिया कि ववो भी आईसीसी विश्व कप 2023 में जगह बनाने के काबिल है। श्रीलंका टीम एक जीत के साथ दूसरे स्थान की मालकिन है। स्कॉटलैंड तीसरा नंबर पर मौजूद है। टीम ने दो मैच खेले, जिनमें से एक में उसको हार का सामना करना पड़ा और एक में टीम को जीत मिली। यूएई और स्कॉटलैंड अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है।

TEAMS M W L T PT NRR
OMAN 2 2 0 0 4 0.368
SRI LANKA 1 1 0 0 2 3.5
SCOTLAND 1 1 0 0 2 0.06
IRELAND 2 0 2 0 0 -0.177
UAE 2 0 2 0 0 -2.003

यह भी पढ़ें: 2023 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को मिले 3 घातक तेज गेंदबाज़, एक लगातार 150 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टम्प्स

ICC World Cup 2023 icc world cup 2023 qualifier match