फिर घिरा क्रिकेट पर कोविड-19 का बादल, टी20 विश्व कप 2022 के क्वालिफायर टले

author-image
Sonam Gupta
New Update
brendan taylor

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट पर 6 महीने का लंबा विराम लगा था, लेकिन फिर क्रिकेट की गाड़ी पटरी पर लौट आई और एक के बाद एक इवेंट खेले जा रहे हैं। लेकिन इस बीच आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईसीसी पुरुष विश्व कप 2022 के तीन क्वालिफायर टाल दिए हैं। इस बात की जानकारी आईसीसी ने गुरुवार को दी है।

टी20 विश्व 2022 क्वालिफायर मैच टले

ICC

कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाने वाला टी20 विश्वकप को स्थगित कर दिया गया था। जिसे अब साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। लेकिन अब आईसीसी ने गुरुवार को जानकारी साझा करते हुए बताया है कि

ऑस्ट्रेलिया में 2022 पुरूष टी-20 विश्व कप के लिए अफ्रीका और एशिया में तीन क्वालीफायर कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। एशिया ए क्वालीफायर का आयोजन तीन से नौ अप्रैल को होना था, जिसमें बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब को खेलना था लेकिन अब ये कुवैत में 23 से 29 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

क्यों हुआ तारीखों में बदलाव

आईसीसी ने क्वालिफायर मुकाबलों की तारीखों में इसलिए किया है, क्योंकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले कई प्रतिभागी देशों द्वारा लगाए गई नई पाबंदियों के कारण लिया गया है, जिन्होंने कोविड-19 के नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया है।

दौरा करने वाली टीमों को अपने संबंधित देशों में लौटने के लिए क्वारेंटीन की जरूरत भी एक और कारण रहा। पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय अफ्रीका ए और बी क्वालीफायर साउथ अफ्रीका में इस साल अप्रैल में होने थे, जिन्हें अब 25 से 31 अक्तूबर को कराया जाएगा।

अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा टी20 विश्व कप 2021

ICC

भारत की मेजबानी में ICC T20 WORLD CUP 2021 का आयोजन साल के आखिरी में यानि अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियां कर रही हैं और माना जा रहा है कि टूर्नामेंट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने अब तक मैगा इवेंट के वैन्यू व तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

आईसीसी