ICC Women's World Cup 2022: दोगुनी हुई प्राइज मनी, जानिए अब जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Women's World Cup

महिला वनडे विश्व कप की प्राइज मनी (ICC Women’s World Cup 2022) का ऐलान हो गया है. जो अगले महीने न्यूजीलैंड में खेला जाएगा. उससे पहले महिला क्रिकेटरों के लिए गुडन्यूज आई है. महिला विश्व कप की कुल प्राइज मनी (Women’s World cup Prize Money) में 75 फीसदी का इजाफा किया गया है. तो चलिए जानते हैं, साल 2017  विश्व कप के मुकाबले साल 2022 के विश्व कप के प्राइज मनी में कितने फीसदी की बढ़ोतरी हुई है?

प्राइज मनी में 75 फीसदी का हुआ इजाफा

ICC Women’s Cricket World cup 2022

न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक महिला विश्व कप का आयोजन होगा. उससे पहले कुल प्राइज मनी इजाफा किया गया है. जिसमें  वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 1.32 मिलियन डॉलर मिलेंगे. यानी विजेता टीम को इनामी राशि के रूप में करीब 10 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह प्राइज मिनी 2017 में हुए पिछले विश्व कप से दोगुनी है. महिला विश्व कप की कुल प्राइज मनी में 75 फीसदी का इजाफा किया गया है. अब टूर्नामेंट की इनामी राशि 3.5 मिलियन डॉलर (करीब 26 करोड़ रुपए) हो गई है. यह इनामी राशि 2017 में हुए विश्व कप में 1.5 मिलियन डॉलर (9.75 करोड़ रुपए) थी.

वही इस टूर्नामेंट के उप विजेता की बात की जाए तो, उप-विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 लाख डॉलर (4.53 करोड़ रुपए) मिलेंगे. यह 2017 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट में उप-विजेता को मिली ईनामी राशि से 2.70 लाख डॉलर ज्यादा है. इस बार सेमीफाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होगी और उन्हें 3 लाख डॉलर (2.26 करोड़ रुपए) बतौर प्राइज मनी मिलेगी और ग्रुप-स्टेज से हारकर बाहर होने वाली टीम को 70 हजार डॉलर मिलेंगे. पिछले वर्ल्ड़ कप में यह राशि 30 हजार डॉलर थी. इस साल हारने वाली टीम के मनी प्राइज में काफी बढ़ोतरी हुई है.

6 मार्च को होगा भारत और पाक का मुकाबला

publive-image

भारत और पाकिस्तान के फैंस 6 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिन भारत और पाकिस्तान की महिला टीम आमने सामने होगी. दोनों मुल्कों में ही क्रिकेट को खूबल पसंद किया जाता है. महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च 2022 को पाकिस्तान से तॉरंगा में होगा. मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर उपकप्तान बनाई गई है. साथ ही ऋचा घोष और तानिया भाटिया को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है.

ICC Women's World Cup 2022 Women's World Cup 2022