POINTS TABLE: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना नंबर-1 का स्थान, जानिए अब किस स्थान पर है Team India

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप 2022 (ICC Women's WC 2022) हर एक मैच के साथ और ज़्यादा रोमांचक होता जा रहा है. तकरीबन हर एक मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्डकप (ICC Women's WC 2022) में खेले गए मुकाबले के बाद भी अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल आज ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान टीम न्यूज़ीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर नंबर 1 का पायदान हासिल कर लिया है.

ICC Women's WC 2022: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना नंबर 1 का ताज

आपको बता दें कि कल भारत ने विश्वकप (ICC Women's WC 2022) में वेस्टइंडीज़ को 155 रन के बड़े मार्जिन से हराकर टेबल टॉपर बन गई थई। लेकिन ज़्यादा देर तक टीम इंडिया नंबर एक के पायदान पर रह नहीं पाई. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर लगातार अपना तीसरा मुकाबला इस वर्ल्डकप में जीत लिया है. जिसके चलते वो एक बार फिर नंबर वन भी बन गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम के सामने 270 रन का बड़ा लक्ष्य सामने रखा. जिसको चेज़ करने में कीवी टीम बखूबी नाकाम रही. न्यूज़ीलैंड इस मैच में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 31 ओवर के अंदर-अंदर ही 128 रन पर ऑलऑउट हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड पर आज 141 रन की बड़ी जीत हासिल की है. जिसके साथ वह अंक तालिका में सबसे ज़्यादा मुकाबले जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की नेट रन रेट भी इस विश्वकप में सबसे बेहतरीन है.

कुछ ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड के मुकाबले का हाल

Aus W vs NZ W-ICC Women's WC 2022

आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप 2022 (ICC Women's WC 2022) का आज 11वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें मेज़बान टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि ज़्यादा ठीक साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन जड़ दिए, और न्यूज़ीलैंड के सामने 270 रन का बड़ा लक्ष्य रखा.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसे पेरी और ताहिला मैकग्राथ ने 68 और 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं एश्ले गार्डनर ने भी 18 गेंदों में नाबाद 48 रन की आक्रामक पारी खेली. ग़ौरतलब है कि इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ कुछ ज़्यादा खास नहीं कर पाए, और उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों पर कंगारू गेंदबाज़ों का दबदबा देखती ही बन रहा था. मेज़बान टीम की पारी महज़ 30.2 ओवर में ही 128 रन पर सिमट गई, कीवी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन एमी सैटरथवेट ने 44 रन बनाए.

ICC Women's World Cup 2022 ICC Women's WC 2022 Points Table