INDW vs SAW: शेफाली-शेहरावत की आतिशी पारी ने अफ्रीकी गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की विश्वकप की पहली रोमांचक जीत

author-image
Rahil Sayed
New Update
INDW vs SAW: शेफाली-शेहरावत की आतिशी पारी ने अफ्रीकी गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, 7 विकेट से भारत ने दर्ज की विश्वकप की पहली रोमांचक जीत

ICC Women's U19 T20 WC:  महिला आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2023 (ICC Women's U19 T20 WC) का आगाज़ हो चुका है. जिसमें भारतीय महिला टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. उन्होंने 14 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 महिला टीम को पूरे 7 विकेट से मात दी है. जिसमें भारतीय अंडर 19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता शेहरावत ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से अहम भूमिका निभाई. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि मैच के दौरान क्या-क्या घटा.

ICC Women's U19 T20 WC: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाज़ी

Simone Lournes- ICC Women's U19 T20 WC

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते निर्धारित 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए और भारत के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा.

जिसमें अफ्रीका महिला टीम के लिए सर्वाधिक रन (61) सिमोन लॉरेंस ने बनाए. वहीं टीम इंडिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज उनकी कप्तान शेफाली वर्मा रही. जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 2 विकेट झटके.

शेफाली और श्वेता ने बल्लेबाज़ी से मचाया कोहराम

Shafali Varma- Shweta Shehrawat

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर 19 महिला टीम को कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता शेहरावत ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों की जमकर सुताई की. जिसका नतीजा यह हुआ कि भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 16.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

श्वेता अंत तक नाबाद रही. उन्होंने 92 रनों की गज़ब की पारी खेली. जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के खिताब से भी नवाज़ा गया. वहीं शेफाली ने भी महज़ 16 गेंदों पर 45 रन कूट दिए. इसके आलावा विश्वकप (ICC Women's U19 T20 WC) के इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ 15 रन देकर 1 विकेट लेने वाली मियाने स्मिट रहीं.

यह भी पढ़ें: रणजी में आया अजिंक्य रहाणे नाम का तूफ़ान, 17 बॉल में 72 रन बनाकर टीम इंडिया में ठोका वापसी का दावा

शेफाली वर्मा Shafali Verma ICC Women's Under-19 T20 World Cup श्वेता शेहरावत