भारत की जीत नामुमकिन! पाकिस्तान से भिड़ने से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, स्टार खिलाड़ी हो सकतीं है बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ICC Women's T20 World cup 2023: पाकिस्तान से भिड़ने से बाहर भारत को लगा बड़ा झटका

ICC Women's T20 World cup 2023: ICC विमेन टी 20 विश्व कप का आगाज आज यानि 10 फरवरी से हो रहा है. जबकि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 12 फरवरी को खेलेगी. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के बारे में जो रिपोर्ट आ रही है वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी नहीं है साथ ही फैंस को भी निराश करने वाली है. दरअसल, ICC के एक सूत्र के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भारतीय टीम की एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बाहर हो सकती हैं.

इस खिलाड़ी के खेलने पर संशय

Smriti Mandhana: This series is for Jhulu di

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रह सकती हैं. दरअसल, मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी जो अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि भारतीय टीम की तरफ से फिलहाल ऐसा कोई बयान नहीं जिसमें उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर रहने की बात हो.

भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana wins ICC 'Women's Cricketer' and 'ODI Player of the year' awards - Sportstar

अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. वो शेफाली वर्मा के साथ टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाती हैं. अगर वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर होती हैं तो ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका होगा जिसकी भरपाई मुश्किल है.  मंधाना (Smriti Mandhana) ने अकेले दम भारतीय टीम को कई मैच जीताए हैं. बर्मिघंम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी मंधाना ने कई विस्फोटक पारियां खेली थी और इंडिया को सिल्वर मेडल दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

मंधाना का करियर

Smriti Mandhana wins ICC women's 'Cricketer of the Year'

26 साल की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपने करियर में 112 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 108 पारियों में 27.32 की औसत और 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 है. वहीं 77 वनडे में 5 शतक और 25 अर्धशतक लगाते हुए मंधाना ने 3073 रन बनाए हैं.  मंधाना को टेस्ट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. उन्होंने 4 टेस्ट में 1 शतक लगाते हुए 325 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- जसप्रीत कर रहे हैं BCCI को गुमराह, चोट का बहाना लेकर टीम से हुए बाहर, अब जमकर कर रहे हैं पार्टी

smriti mandhana IND W vs PAK W ICC Womens T20 World Cup 2023