भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए 22वें मुकाबले के बाद आईसीसी ने लेटेस्ट महिला वनडे रैंकिंग (ICC ODI Women's Rankings) की लिस्ट जारी की है. जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर टॉप-10 में वापसी की है. आज के मुकाबले में 17 रन बनाकर जहां वो 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं तो वहीं अब आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Batting Ranking) में भी उनकी जोरदार वापसी हुई है. इसी के साथ ऑलराउंडर और गेंदबाजी की लिस्ट में किन खिलाड़ियों को फायदा हुआ है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना की वापसी, कप्तान मिताली को हुआ नुकसान
Image Credit- ICC
दरअसल आईसीसी की (ICC) ओर से जारी किए गए बल्लेबाजी लिस्ट की बात करें तो टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज मंधाना की टॉप-10 लिस्ट में ताबड़तोड़ एंट्री हुई है. 1 अंक के फायदे के साथ वो सीधे 10 वें पायदान पर आ गई हैं. वहीं आज बांग्लादेश के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुई कप्तान मिताली राज को इस रैंकिंग सूची में झटका लगा है. 1 पायदान खिसकर मिताली अब 8वें स्थान पर आ गई हैं.
बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की खिलाड़ी नताली स्कीवर को भी अच्छा खासा फायदा हुआ है. 4 अंक के जबरदस्त उछाल के साथ अब वो 6ठे नंबर पर पहुंच गई हैं. वहीं टैमी ब्यूमोंट को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. 5 अंक के नुकासन के साथ ब्यूमोंट 7वें पायदान पर पहुंच गई हैं. हालांकि पहले स्थान पर अभी भी ऐलिसा हेली बरकरार हैं. लेकिन, बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग में काफी बड़ा बदलाव हुआ है.
गेंदबाजी लिस्ट में झूलन गोस्वामी को हुआ नुकसान
Image Credit- ICC
आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग (ICC Bowling Ranking) पर नजर दौड़ाएं, तो टीम इंडिया की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी नुकसान पहुंचा है. झूलन अब एक पायदान नीचे गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गई हैं. इस लिस्ट में भारतीय टीम की ओर से जगह बनाने वाली वो एकमात्र गेंदबाज हैं. जो टॉप-10 में बरकरार हैं. इसके साथ इंग्लैंड की गेंदबाज केट क्रॉस को काफी फायदा हुआ है. 3 अंक की उछाल के साथ उन्होंने टॉप-10 में एंट्री करते हुए 10वें स्थान पर जगह बनाई है. इसके अलावा आईसीसी की ओर से जारी की गई रैंकिंग लिस्ट में आप बाकी खिलाड़ियों की पोजिशन देख सकते हैं.
ऑलराउंडर की लिस्ट में गोस्वामी की हुई एंट्री, दीप्ति शर्मा को हुआ नुकसान
Image Credit- ICC
अंत में एक नजर डालते हैं आईसीसी (ICC All- Rounder Ranking) की ओर से जारी की गई ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट पर. इस सूची में झूलन गोस्वामी की एंट्री हुई है. 2 अंक के फायदे के साथ गोस्वामी सीधा 9वें पायदान पर विराजमान हो गई हैं. जबकि दीप्ति शर्मा को 1 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है और वो लिस्ट में 7वें पायदान पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा नताली स्कीवर को इस अंकतालिका में भी 2 अंक की बढ़त मिली है जिसके साथ वो दूसरे स्थान पर विराजमान हो गई हैं.