ICC Women's ODI Rankings में Team India का टॉप-10 में जलवा बरकरार, तो SA के गेंदबाज को हुआ फायदा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
30 रन पर आउट होने के बावजूद स्मृति मंधाना ने मारी इस खास क्लब में एंट्री, रनों के मामले में हासिल की महारथ

ICC Women's ODI Players Rankings  में साउथ अफ्रीका की टीम की खिलाड़ियों को आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज का फायदा हुआ है। आईसीसी ने मंगलवार को महिला खिलाड़ी रैंकिंग के नवीनतम साप्ताहिक अपडेट किया है। अपडेट के बाद ऑलराउंडर और बैटिंग लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रही ओडीआई सीरीज से बॉलिंग लिस्ट में कई बदलाव लाए हैं।

ICC Women's ODI Players Rankings: बैटिंग लिस्ट में स्मृति है आठवें स्थान पर काबिज

Smriti Mandhana ICC Women's ODI Players Rankings: Smriti Mandhana is at Eighth Number

अपडेट के बाद अगर आईसीसी वुमन ओडीआई प्लेयर रैंकिंग में बैटिंग लिस्ट की बात करें, तो इस लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। बल्लेबाजी सूची में मंधाना 669 रेटिंग अंक के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में झूलन 663 अंकों के साथ शीर्ष-5 में बनी हुई हैं।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लारा गुडॉल और कप्तान सुने लूस ने डबलिन में अपनी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के शुरुआती मैच में आयरलैंड पर नौ विकेट से जीत के बाद आईसीसी महिला एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पर कब्जा कर लिया है। बाएं हाथ की बल्लेबाज गुडऑल नाबाद 32 रन बनाकर बल्लेबाजों की सूची में नौ पायदान के फायदे से 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC Women's ODI Players Rankings: सुने लूस पहुंची 39वें स्थान पर

ICC Women's ODI Players Rankings

ऑलराउंडर लूस ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए और गेंदबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर 39वें स्थान पर पहुंच गए। ओपनर एंड्री स्टेन, जिन्होंने 55 रन की अटूट साझेदारी के लिए गुडऑल के साथ नाबाद 21 रन बनाए, मंगलवार को महिला खिलाड़ी रैंकिंग के नवीनतम साप्ताहिक अपडेट में संयुक्त -83 वें स्थान पर पहुंच गए।

आयरलैंड के नए गेंदबाज जेन मैगुइरे चार पायदान के फायदे से संयुक्त 83वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डबलिन में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के पहले दो अंक हासिल किए। चैंपियनशिप की शुरुआती सीरीज में श्रीलंका पर 2-1 से जीत के बाद पाकिस्तान के फिलहाल चार अंक हैं जबकि श्रीलंका के दो अंक हैं।

Jhulan Goswami smriti mandhana