भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ICC ने भारत को सौंपी इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
ICC 2025 World Cup in India

बर्मिंघम में चल रही आईसीसी (ICC) की वार्षिक बैठक में इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. सम्मेलन में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने आगमी वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी मेजबानी तय कर ली है. जी हां, आईसीसी के महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में साल 2024 से साल 2027 तक के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चार टूर्नामेंट के मेजबानो की घोषणा कर दी है. जिसमें भारत को 2025 में एकदिवसीय विश्व कप को आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. हम बता दें, इससे पहले साल 2013 में भारतीय धरती पर महिला वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था.

चार में से तीन ICC टूर्नामेंट होंगे भारतीय उपमहाद्वीप में

ICC World Cup 2025 ICC World Cup 2025

आईसीसी के मीटिंग में 2024 और 2025 के महिला वर्ल्ड कप के अलावा साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 टी20 चैंपियंस ट्राफी की भी मेजबानी की घोषणा की गयी है. साल 2025 में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप की मेजबानी इंडियन क्रिकेट बोर्ड को दी गयी है. यह पांचवीं बार होगा की आईसीसी के किसी महिला टूर्नामेंट की जिम्मेदारी भारत को दी गयी है. इस से पहले भारत चार पार ICC वीमेन वर्ल्ड कप का सफलतापूर्वक आयोजन कर चूका है. 2025 में होने वाले वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी और कुल 31 मैच खेले जाएंगे.

इसके अलावा साल 2024 के महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश को दी गयी है. यह तीसरी बार होगा जब बांग्लादेश को किसी ICC इवेंट की मेजबानी दी गयी है. इस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन सितम्बर महीने के अंत में होगा और इसमें 10 टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले जायेंगे. इसके अलावा 2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड को दी गयी है जबकि साल 2027 में पहली बार महिला चैंपियंस ट्राफी का आयोजन होगा जो श्रीलंका में किया जायेगा.

बीसीसीआई सचिव ने दिया ये बड़ा बयान

publive-image Jay Shah and Sourav Ganguly on 2025 ODI World CUP

2025 के महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की बोली जीतकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस आयोजन को एक शानदार आयोजन बनाने के लिए हर तरह से कोशिश करने का भी वादा किया है. उन्होंने कहा,

'बीसीसीआई इस टूर्नामेंट को एक यादगार आयोजन बनाने में कोई कसं नहीं छोड़ेगा. मुझे उम्मीद है की इस आईसीसी इवेंट से क्रिकेट की लोकप्रियता में काफी इजाफा होने वाला है. इंडियन क्रिकेट बोर्ड महिला क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध है. हमारे पास बेसिक ढांचा भी है और मुझे विश्वास भी है की हमारे पास वर्ल्ड कप के 2025 को सबसे बेहतर और सबसे सफल इवेंट बनाने का मौका भी है.'

इसके अलावा ICC Women World Cup 2025 की मेजबानी मिलने पर सौरव गांगुली ने भी काफी ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने भी इस इंवेट के बेहतर आयोजन की बात करते हुए कहा,

'हम आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के इच्छुक थे और हमें खुशी है कि हमें इसकी मेजबानी मिल गई है.'

2024-2027 के बीच आईसीसी वीमेन इवेंट के मेजबान देश

टी20 वर्ल्ड कप 2024 - बांग्लादेश

एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2025 - इंडिया*

टी20 वर्ल्ड कप 2026 - इंग्लैंड

चैंपियंस ट्राफी 2027 - श्रीलंका

बीसीसीआई टीम इंडिया आईसीसी