ICC Women WC 2022: टूर्नामेंट के आगाज से पहले ICC ने लिया बड़ा फैसला, सभी मैचों में DRS का होगा इस्तेमाल
Published - 03 Mar 2022, 01:44 PM

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women WC 2022) को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से जारी है. इस टूर्नमेंट के आगाज में चंद घंटों का बाकी रह गया है और उससे पहले DRS को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट से संबंधित मैच न्यूजीलैंड के माउंट मोनगानुई में शुक्रवार से शुरू होंगे. ऐसे में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women WC 2022) के आगाज से पहले अंपायरों ने समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर बड़ा फैसला किया है.
विश्व कप में DRS का होगा इस्तेमाल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इस सिलसिले में नई अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच चलने वाली ये मशहूर प्रतियोगिता महिलाओं का सबसे अधिक विस्तार वाला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसकी कवरेज अभूतपूर्व होगी. इसके साथ खास बात यह है कि ऐसा दूसरी बार होगा जब महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women WC 2022) में डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा.
इससे पहले साल 2017 में इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान डीआरएस के इस्तेमाल पर अनुमति मिली थी. इस बारे में जारी किए गए बयान में आईसीसी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) सभी मुकाबलों में उपलब्ध होगी.’
24 कैमरों का किया जाएगा इस्तेमाल
आईसीसी की ओर से जारी किए गए बयान की माने तो, ‘प्रसारण साझेदार दुनिया भर में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण करेंगे. जिन्हें आईसीसी टीवी के जरिए विश्व स्तर की फीड मिलेगी. इसके लिए हर 6 आयोजन स्थलों पर न्यूनतम 24 कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा.’
ICC महिला विश्व कप (ICC Women WC 2022) के पहले मैच में शुक्रवार को माउंट मोनगानुई में मेजबान न्यूजीलैंड का सामना वेस्टइंडीज जैसी बेहतरीन टीम से होगा. इसके अलावा भारतीय टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इससे पहले इस टूर्नामेंट की तैययारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया न्यूजीलैंड में 5 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले की सीरीज खेलने पहुंची थी.
Tagged:
icc women world cup 2022