आईसीसी ने घोषित की दशक की बेस्ट महिला टी-20 और वनडे इलेवन, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

Published - 27 Dec 2020, 11:05 AM

खिलाड़ी

आईसीसी ने आज दशक की बेस्ट टीमों का ऐलान किया, इन सभी टीमों में दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी शामिल है जिन्हे फैंस ने पिछले दिनों आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर वोट किया था। इसी क्रम में अगर महिला टीमों की बात करें तो आईसीसी ने दशक की बेस्ट महिला टी-20 टीम और बेस्ट महिला वनडे टीम घोषित की। दोनों ही टीम में भारत की खिलाड़ी शामिल है।

आईसीसी द्वारा घोषित महिला टी-20 टीम

आईसीसी

अगर आईसीसी द्वारा घोषित की गई महिला टी-20 टीम पर नजर डाले तो टीम में भारत की 2 खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव को टीम का हिस्सा बनाया गया है। इस टीम में आस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों का बोलबाला है, 4 खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है, मेग लेनिंग टीम की कप्तान है और हीली विकेटकीपर होंगी।

दशक की बेस्ट महिला टी-20 टीम-

एलिसा हीली, सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, मेग लेनिंग, हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर, डियांड्रा डोटिन, एलिसी पेरी, अन्या स्रब्सोल, मेगन स्खुट और पूनम यादव टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी द्वारा घोषित की गई महिला वनडे टीम

वनडे क्रिकेट की बात करें तो टीम में चार गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और छह बल्लेबाजों को जगह मिली है। इसमें भारत की झूलन गोस्वामी और मिताली राज 2 खिलाड़ी शामिल है।

दशक की बेस्ट महिला वनडे टीम-

एलिसा हीली, सूजी बेट्स, मिताली राज, मेग लेनिंग, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर, डाने वान, मारिजाने काप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद

आईसीसी महिला एसोसिएट खिलाड़ी

आईसीसी ने खिलाड़ियों के अलावा आईसीसी महिला एसोसिएट खिलाड़ी भी घोषित की है। कैथरीन ब्रायस आईसीसी महिला एसोसिएट प्लेयर ऑफ़ द डिकेड घोषित किया गया।

आईसीसी पुरुष एसोसिएट खिलाड़ी

आईसीसी द्वारा काइल कोएजर को मेंस एसोसिएट प्लेयर घोषित किया गया। उनके प्रदर्शन पिछले एक दशक में काफी बेहतरीन रहा है।

Tagged:

आईसीसी हरमनप्रीत कौर