आईसीसी ने घोषित की दशक की बेस्ट महिला टी-20 और वनडे इलेवन, इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
Published - 27 Dec 2020, 11:05 AM

Table of Contents
आईसीसी ने आज दशक की बेस्ट टीमों का ऐलान किया, इन सभी टीमों में दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी शामिल है जिन्हे फैंस ने पिछले दिनों आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर वोट किया था। इसी क्रम में अगर महिला टीमों की बात करें तो आईसीसी ने दशक की बेस्ट महिला टी-20 टीम और बेस्ट महिला वनडे टीम घोषित की। दोनों ही टीम में भारत की खिलाड़ी शामिल है।
आईसीसी द्वारा घोषित महिला टी-20 टीम
अगर आईसीसी द्वारा घोषित की गई महिला टी-20 टीम पर नजर डाले तो टीम में भारत की 2 खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव को टीम का हिस्सा बनाया गया है। इस टीम में आस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों का बोलबाला है, 4 खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है, मेग लेनिंग टीम की कप्तान है और हीली विकेटकीपर होंगी।
दशक की बेस्ट महिला टी-20 टीम-
एलिसा हीली, सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, मेग लेनिंग, हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर, डियांड्रा डोटिन, एलिसी पेरी, अन्या स्रब्सोल, मेगन स्खुट और पूनम यादव टीम में शामिल किया गया है।
The ICC Women's T20I Team of the Decade 🔥
— ICC (@ICC) December 27, 2020
Plenty of runs and wickets in that side! 👏 #ICCAwards pic.twitter.com/mRkVN1SHSf
आईसीसी द्वारा घोषित की गई महिला वनडे टीम
वनडे क्रिकेट की बात करें तो टीम में चार गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और छह बल्लेबाजों को जगह मिली है। इसमें भारत की झूलन गोस्वामी और मिताली राज 2 खिलाड़ी शामिल है।
दशक की बेस्ट महिला वनडे टीम-
एलिसा हीली, सूजी बेट्स, मिताली राज, मेग लेनिंग, स्टेफनी टेलर, साराह टेलर, डाने वान, मारिजाने काप, झूलन गोस्वामी, अनिसा मोहम्मद
The ICC Women's ODI Team of the Decade 👊
— ICC (@ICC) December 27, 2020
🇦🇺 🇦🇺 🇦🇺
🇮🇳 🇮🇳
🇿🇦 🇿🇦
🌴 🌴
🇳🇿
🏴 #ICCAwards pic.twitter.com/NxiF9dbnt9
आईसीसी महिला एसोसिएट खिलाड़ी
आईसीसी ने खिलाड़ियों के अलावा आईसीसी महिला एसोसिएट खिलाड़ी भी घोषित की है। कैथरीन ब्रायस आईसीसी महिला एसोसिएट प्लेयर ऑफ़ द डिकेड घोषित किया गया।
🏴 Kathryn Bryce is the ICC Women's Associate Player of the Decade 🙌
— ICC (@ICC) December 27, 2020
The all-rounder averaged 50 with the bat and 9.93 with the ball during the #ICCAwards period in T20Is 🤯
Congratulations 👏 pic.twitter.com/X8njMry1Rf
आईसीसी पुरुष एसोसिएट खिलाड़ी
आईसीसी द्वारा काइल कोएजर को मेंस एसोसिएट प्लेयर घोषित किया गया। उनके प्रदर्शन पिछले एक दशक में काफी बेहतरीन रहा है।
The ICC Men's Associate Player of the Decade is Kyle Coetzer 👏👏👏
— ICC (@ICC) December 27, 2020
Congratulations to the Scotland batsman 🎉
During the #ICCAwards period, he scored 2277 runs at 45.54 in ODIs 🌟 pic.twitter.com/wzlrMiC5YV