साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women cricket team) के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई थी, जिसे 4-1 से अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया था. यहां तक कि 3 मैचों की टी-20 सीरीज को भी 2-1 से भारतीय टीम हार गई थी. इसी बीच अब आईसीसी (ICC) ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट की रैंकिंग लिस्ट जारी की है.
बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट में इन 2 भारतीय महिला बल्लेबाजों ने बनाई जगह
आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई वनडे फॉर्मेट की बल्लेबाजी रैंकिंग के बारे में बात करें तो टॉप 10 खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 7वें नंबर पर अभी भी बरकरार हैं. उनके कुल 710 प्वाइंट हैं. तो वहीं 8वें नंबर पर टीम इंडिया की महिला कप्तान मिताली राज 709 प्वाइंट के साथ बरकरार हैं.
बल्लेबाजी रैकिंग लिस्ट में पहले नंबर इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट अपने स्थान पर बनी हुई हैं उनके कुल 765 प्वाइंट है. दूसरे नंबर पर 758 प्वाइंट के साथ साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाज लीजेल ली बरकरार हैं. 2 अंक के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एलिसा हीली ने कब्जा किया है. बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग देखने के लिए आप हमारी रिपोर्ट में साझा की गई लिस्ट को देख सकते हैं.
गेंदबाजी लिस्ट में इन झूलन और पूनम यादव अपने स्थान पर बरकरार
बल्लेबाजी के साथ आईसीसी (ICC) ने वनडे फॉर्मेट की बॉलिंग रैंकिंग लिस्ट भी जारी कर दी है. इस सूची में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में 3 भारतीय गेंदबाजों का नाम दर्ज है. इस लिस्ट में झूलन गोस्वामी 681 प्वाइंट के साथ 5वें स्थान पर बरकरार है. जबकि 641 प्वाइंट के साथ गेंदबाज पूनम यादव 8वें स्थान पर बनी हुई हैं.
इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज जेस जोनासेन हैं. जिनके कुल 793 प्वाइंट है. 1 अंक के फायदे के साथ इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मीगन स्कट का नाम शामिल है. बाकी गेंदबाजों की रैंकिंग देखने के लिए रिपोर्ट में साझा की गई लिस्ट को देखें.
टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग लिस्ट में टॉप पर शेफाली वर्मा
इसके अलावा आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की टी-20 बैटिंग रैंकिंग के बारे में बात करें, तो टॉप-10 में भारतीय टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा पहले स्थान पर बरकरार हैं. इस सूची में उनके कुल 776 प्वाइंट हैं. इस लिस्ट में स्मृति मंदाना को भी बड़ा फायदा हुआ है.
2 अंक की बढ़त के साथ उन्होंने चौथे स्थान पर जगह बनाई है. स्मृति मंधना के कुल 693 प्वाइंट हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की इस लिस्ट में 9वें स्थान पर भारतीय क्रिकेटर जेमिमाह रॉड्रिक्स बनी हुई हैं. उनके कुल 640 प्वाइंट हैं.
↗️ Megan Schutt
— ICC (@ICC) April 6, 2021
↗️ Alyssa Healy
Australia stars sizzle in the latest weekly update of the @MRFWorldwide ICC Women's ODI Player Rankings.
Full list: https://t.co/KjDYT8qgqn pic.twitter.com/Ege3RuHbVy
Australia skipper Meg Lanning moves up one spot to No.3 in the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Player Rankings for batting 📈
— ICC (@ICC) April 6, 2021
Full list: https://t.co/py2wQA3VZq pic.twitter.com/Ecsbmvup2l