New Update
Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 के बाद पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे. पहला वनडे मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
उन्होंने प्रैक्टिस करना शुरू दी है. इस बीच आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) के विपक्षी को जबरदस्त फायदा हुआ. जिसने नंबर-1 की कुर्सी पर सब्जा जमा लिया है. आइए जानते हैं ICC टेस्ट रैंकिंग में क्या बड़ा उलटफेर हुआ है?
टेस्ट में ये खिलाड़ी बना नंबर-1 बल्लेबाज
- भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले 31 जुलाई को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. रूट 879 रैटिंग के साथ पहले स्थान पर विराज मान हो गए हैं.
- उन्होंने नंबर-1 की कुर्सी केन विलियमसन को पछाड़कर हासिल की है. केन 879 रैटिंग के साथ दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के ड्वेन मिचेल एक एक का फायदा हुआ है.
- वह चौथे पायदान पर आ गए है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 5वें स्थान पर है.
Virat Kohli की रैकिंग में नहीं हुआ कोई इजाफा
- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक अंक का फायदा हुआ है. रोहित 751 रैटिंग के साथ छठें स्थान पर आ गए हैं. वहीं इग्लैंड के हैरी ब्रूक को नुकसान झेलना पड़ा है. उन्हें 4 अकों का नुकसान हुआ है.
- ब्रूक 749 पॉइंट्स के साथ 7वें पायदान पर है. बाए हाथ के भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायवाल ने 8वें स्थान पर है. वहीं भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था.
- जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग में कोई उछाल नहीं देखने को मिला. लेकिन. कोहली ने अपने आप को टॉप-10 में बनाए रखा है.
इन भारतीय प्लेयर्स की रैंकिंग में आई गिरावट
- इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. जिसका खामिया उन्हें टेस्ट रैकिंग में भुगजना पड़ा है. उन्हें 3 अंकों का नुकसान हुआ और 90वें पायदान पर खिसक गए.
- वहीं ध्रुव जुरेल को 2 अंकों के नुकसान के बाद 71वें स्थान पर आ गए हैं.इनके अलावा लंबे समय से टीम से बहार चल रहे केएल राहुल के पायदान में भी 1 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. अब वह 58वें स्थान पर आ गए है.
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी पर भरोसा कर की बड़ी गलती, 5 साल दिया मौका, फिर भी दे गया धोखा