ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया का दुश्मन बना नंबर-1, Virat Kohli से है 36 का आंकड़ा
ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया का दुश्मन बना नंबर-1, Virat Kohli से है 36 का आंकड़ा

Virat Kohli की रैकिंग में नहीं हुआ कोई इजाफा

  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक अंक का फायदा हुआ है. रोहित 751 रैटिंग के साथ छठें स्थान पर आ गए हैं. वहीं इग्लैंड के हैरी ब्रूक को नुकसान झेलना पड़ा है. उन्हें 4 अकों का नुकसान हुआ है.
  • ब्रूक 749 पॉइंट्स के साथ 7वें पायदान पर है. बाए हाथ के भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायवाल ने 8वें स्थान पर है. वहीं भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था.
  • जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग में कोई उछाल नहीं देखने को मिला. लेकिन. कोहली ने अपने आप को टॉप-10 में बनाए रखा है.

इन भारतीय प्लेयर्स की रैंकिंग में आई गिरावट

  • इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. जिसका खामिया उन्हें टेस्ट रैकिंग में भुगजना पड़ा है. उन्हें 3 अंकों का नुकसान हुआ और 90वें पायदान पर खिसक गए.
  • वहीं ध्रुव जुरेल को 2 अंकों के नुकसान के बाद 71वें स्थान पर आ गए हैं.इनके अलावा लंबे समय से टीम से बहार चल रहे केएल राहुल के पायदान में भी 1 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. अब वह 58वें स्थान पर आ गए है.

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी पर भरोसा कर की बड़ी गलती, 5 साल दिया मौका, फिर भी दे गया धोखा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...