एशेज में अंपायरिंग मिलते ही नितिन मेनन के सिर चढ़ा घमंड, भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए बेईमानी के आरोप
Published - 17 Jun 2023, 11:43 AM

Table of Contents
भारत के मशहूर क्रिकेट अंपायर नितिन मेनन इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा किया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि नितिन मेनन (Nitin Menon) क्रिकेट जगत के जाने माने अंपायर है. वे अंतराष्ट्रिय मैचों के अलावा आईपीएल 2023 में भी अंपायरिंग करते हुए नज़र आते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए भारतीय टीम पर निशाना साधा है. उन्होंने टीम इंडिया पर चौकाने वाले खुलासे किए हैं.
भारतीय खिलाड़ी बनाते हैं दबाव- Nitin Menon
"जब टीम इंडिया भारत में खेलती है तो काफी हाइप रहती है. टीम इंडिया के कई बड़े सितारे मैच में अंपायर के उपर दवाब बनाने की कोशिश करते हैं. वे 50-50 फैसले अपने पक्ष में कराने की कोशिश करते हैं. हालांकि हम दबाव में अपने नियंत्रण नहीं खोते और उनकी मांग पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं".
खिलाड़ियों की तरह करनी पड़ती है तैयारी- Nitin Menon
"अंपायर को भी खिलाड़ियों की तरह शारिरिक और मानसिक रूप से तैयारी करनी पड़ती है. मैं 24 घंटे में 75 मिनट अपने समय जिम में बिताता हूं. क्योंकि अंपायरों को भी मैदान पर 7 घंटे खड़े रहना होता है. हालांकि मानसिक ताकत के लिए कुछ नहीं करना होता आप जितने ज्यादा मैच खेलते हैं उतना ही दबाव होता है और आप दबाव का सामना करने के लिए तैयार होते हैं".
एशेज़ में भी करेंगे अंपायरिंग
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली देख इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल कमा रहा करोड़ों
Tagged:
Nitin Menon