आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 (ICC U19WC) नॉकऑउट स्टेज में पहुंच गया है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्डकप में कमाल का रहा है. बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम अब तक पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है. इसी के साथ उन्होंने अपने क्वाटर फाइनल मुकाबले में भी बांग्लादेश को हराकर सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय अंडर 19 टीम के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ रवि कुमार ने विकेट लेकर फुटबॉल के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सेलिब्रेशन कॉपी किया है.
अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC U19WC) के क्वाटर फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को महज़ 111 रनों पर ऑलआउट कर दिया था और जवाब में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल भी कर लिया था. ऐसे में बांग्लादेश की पारी में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ रवि कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी की है. उन्होंने अपने 7 ओवर के स्पेल में केवल 14 रन देकर 3 विकेट चटकाई हैं.
रवि कुमार ने जब अपने स्पेल की पहली विकेट माहफिजुल इस्लाम के रूप में चटकाई थी तो उन्होंने मैदान पर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन किया था. जिसे सब देख हैरान रह गए थे. इसके अलावा रवि ने अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC U19WC) में अपनी गेंदबाज़ी से क्वाटर फाइनल मुकाबले में सबको काफी प्रभावित किया है. वहीं अब भारतीय टीम ने सेमीफइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. एनसीए की ज़िम्मेदारी राहुल द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी गई है और लक्ष्मण जूनियर टीम के साथ काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं.
मैच के बाद दिया रवि कुमार ने बयान
बांग्लादेश के खिलाफ अपने शानदार गेंदबाज़ी के प्रदर्शन के बाद रवि कुमार ने पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि,
"योजना सरल थी - टाइट लाइन से गेंदबाजी करना और दबाव बनाना. पिछले कुछ दिनों से तैयारी अच्छी थी। हमने एक साथ काफी समय बिताया और अच्छी तैयारी की. यह अब तक का एक अच्छा अनुभव रहा है और हमें उम्मीद है कि हम हर तरह से आगे बढ़ सकते हैं."
ऐसे में इससे प्रतीत होता है कि टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है और टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. अब अंडर 19 विश्वकप 2022 (ICC U19WC) में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. भारतीय टीम के कप्तान यश धूल ये विश्वकप जीतकर इतिहास ज़रूर बनाना चाहते होंगे.
बता दें कि अब तक सबसे ज़्यादा बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC U19WC) पूरे विश्व में भारत ने जीता है. भारत ने इस टूर्नामेंट को 4 बार जीता है. ये 4 वर्ल्डकप भारत ने मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद, पृथ्वी शॉ की अगुवाई में जीता है. ऐसे में यश धूल इन दिग्गजों की सूची में अपना नाम ज़रूर शुमार करना चाहेंगे. साथ ही इंडिया को पांचवी बार आईईसी अंडर 19 वर्ल्डकप जितवाकर इतिहास रचना चाहेंगे.
Tagged:
yash dhullICC Under 19 World Cup 2022Ravi KumarRavi Kumar U19 World Cup 2022IND U19 Vs BAN U19 2022