वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में भारत से आगे निकली ये फ्लॉप टीम, टॉप पर इंग्लैंड-पाकिस्तान, जानिए बकियों का हाल

author-image
Nishant Kumar
New Update
U19 World Cup 2024 पॉइंट्स टेबल में भारत से आगे निकली ये फ्लॉप टीम, टॉप पर इंग्लैंड-पाकिस्तान, जानिए बाकियों का हाल

U19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 19 जनवरी से हो गई है. टीम इंडिया अपना पहला मैच खेल चुकी है. भारत ने पहले मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शनिवार रात अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोला.

हालांकि, इस शानदार जीत के बावजूद टीम इंडिया अपने ग्रुप की प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल नहीं कर पाई. बांग्लादेश को 84 रनों से हराने के बाद भी मेन इन ब्लू दूसरे स्थान पर है. ऐसे में भारत के ग्रुप में कौन सी टीम नंबर वन है? अन्य ग्रुप में अंकतालिका की क्या स्थिति है? आइए आपको बताते हैं.

U19 World Cup 2024 की प्वाइंट टेबल में ये टीम भारत से ऊपर

publive-image

बांग्लादेश के खिलाफ 84 रनों से जीत के बावजूद टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024)की अंक तालिका में टॉप पर नहीं है. बल्कि भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम को ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहना पड़ा. भारतीय टीम के 1 मैच में 2 अंक हैं . हालांकि, नेट रन रेट में वह आयरलैंड से पीछे है. भारतीय टीम का नेट रन रेट +1.680 है. विश्व कप के ग्रुप ए में आयरलैंड शीर्ष पर है. उन्होंने अपने पहले मैच में अमेरिका को 7 विकेट से हराया था. आयरिश के 1 मैच से 2 अंक हैं. नेट रन रेट में वे अपने ग्रुप में पहले स्थान पर हैं. आयरलैंड का नेट रनरेट +2.674 है.

 u19 world cup 2024 updated points table

इंग्लैंड की टीम भी टॉप पर पहुंच गई

 u19 world cup 2024, England cricket team, Pakistan cricket team, u19 Team India

ग्रुप ए में बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है. अपने पहले मैच में भारत से हारने वाली बांग्लादेश ने अभी तक प्वॉइंट बुक नहीं खोली है. उनका नेट रनरेट -1.680 है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024)के अन्य ग्रुप की बात करें तो ग्रुप-बी से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका टॉप-2 में हैं. बेहतर नेट रन रेट के कारण इंग्लैंड अपने ग्रुप बी में पहले स्थान पर है. 1 मैच में 2 अंकों के साथ इंग्लिश टीम का नेट रन रेट 3.279 है. दक्षिण अफ्रीका 1 मैच जीतकर 0.620 नेट रन रेट और 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

 u19 world cup 2024, England cricket team, Pakistan cricket team, u19 Team India

पाकिस्तान शीर्ष पर बैठा

पाकिस्तान ने अंडर-19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) के ग्रुप डी में अपना जीत का खाता खोल लिया है. अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में पहले स्थान पर है. 1 मैच में 2 अंकों के साथ पाकिस्तान का नेट रन रेट 3.620 है. हार के बाद अफगानिस्तान का नेट रन रेट -3.620 है. इसके अलावा न्यूजीलैंड और नेपाल के अन्य मैच अभी नहीं हुए हैं. इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी का एक भी मैच अभी तक नहीं खेला गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीमें हैं.

 u19 world cup 2024 updated points table

ये भी पढ़ें : चाचा की फिरकी ने कीवियों को कर दिया बर्बाद, 100 रन बनाने को तरसा न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान ने 5वें T20 में जैसे-तैसे बचाई लाज

team india Pakistan Cricket Team England Cricket Team U19 World Cup 2024