वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, 19 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, 19 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले के लिया क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह हमेशा ही चरम पर रहता है। इस मैच को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान का आमना-सामना आईसीसी या एसीसी के टूर्नामेंट्स में हो होता है। इसलिए प्रशंसक इसके लिए काफी बेताब रहते हैं। वहीं, अब इन दर्शकों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। वर्ल्ड कप 2024 में 19 जनवरी को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच खेला जाएगा।

इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच

IND vs PAK

दरअसल, आईसीसी ने अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में इस टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। इसमें कुल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) समेत 20 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के इंतजार में थे।

लेकिन बता दें की ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का मुकाबला नहीं होगा। हालांकि, अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाती है तो ये एक-दूसरे से भीड़ सकती हैं। वहीं, दोनों में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं जा पाती तो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फरवरी में खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच 

IND vs PAK

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला फरवरी में खेला जाएगा। 6 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मैच होगा, जबकि यही मैदान 8 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल मैच की मेजबानी करेगा। खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है। भारतीय टीम अंडर 19 मेंस वर्ल्ड कप के पांच खिताब जीत चुकी है। ऐसे में अब इस सीजन को जीतकर वह छठी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। 

अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप

  • ग्रुप ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका।
  • ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड।
  • ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, जिम्बाब्वे।
  • ग्रुप डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल।

टीम इंडिया का शेड्यूल 

तारीख खिलाफ जगह
20 जनवरी बांग्लादेश ब्लोमफोंटेन
25 जनवरी आयरलैंड ब्लोमफोंटेन
28 जनवरी अमेरिका ब्लोमफोंटेन

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

team india Pakistan Cricket Team IND vs PAK