ICC U19 WC: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 का नॉकआउट स्टेज शुरू हो गया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. भारत अब तक इस वर्ल्डकप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है. बता दें कि भारत ने इस वर्ल्डकप के क्वाटर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को करारी शिखस्त दी थी. बांग्लादेश को 111 पर ऑलआउट कर भारत ने ये मैच 5 विकेटों से जीत लिया था. अब अंडर 19 भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कोरोना से उभर रही भारतीय टीम को दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में श्रीलंका से हार गई थी तो, वह वापस ट्रैक पर आकर अपना चौथा अंडर-19 वर्ल्डकप (ICC U19 WC) जीतना चाहेगी.
भारतीय टीम में ख़त्म हुआ कोरोना का प्रकोप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/id4d4b34ncjxx2xu_1642220640.jpeg)
दरअसल भारत की अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC U19 WC) टीम के सदस्यों को टूर्नामेंट के शुरुआत में ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें कि, टीम के कप्तान यश धूल समेत 6 भारतीय खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्डकप के शुरुआती दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद भी टीम ने हार नहीं मानी. भारत 6 खिलाड़ी पॉज़िटिव होने के बाद भी अपने अगले दोनों मुकाबले जीते, जोकि अपने आप में एक बड़ी बात है.
इसके बाद जब भारतीय टीम के खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो एक और होनहार अंडर 19 भारतीय टीम का खिलाड़ी कोविड पॉज़िटिव पाया गया. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि निशांत संधू था , जिन्होंने टीम के कप्तान यश धुल की गैरमौजूदगी में 2 मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान समाली थी. हालांकि अब निशांत लेटेस्ट रिपोर्ट्स आ गई हैं, जिसमें वह नेगेटिव पाए गए हैं. इसी के साथ अब निशांत संधु ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सिलेक्शन के लिए अवेलेबल रहेंगे.
पांचवें अंडर 19 वर्ल्डकप पर होगी भारत की नज़र
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/IMAGE_1642304272-1024x576.jpg)
अंडर 19 विश्वकप (ICC U19 WC) के इतिहास पर नज़र डालें तो, सबसे ज़्यादा बार ये टूर्नामेंट भारत ने अपने नाम किया है. भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब 4 बारी जीता है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी 3 बारी जीता है. 2000 में मोहम्मद कैफ, 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप जीता है. अब यश धूल की टीम भी ये आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2022 जीतकर इस लिस्ट में शुमार होना चाहती होगी.
इस बार अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC U19 WC) में भारतीय टीम काफी अच्छी लग रही है. बल्लेबाज़ों समेत गेंदबाज़ भी अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए करके दिखा रहे हैं. भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ रवि कुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाई. जिसकी सरहाना पूरे क्रिकेट जगत में खूब की जा रही है. साथ ही इन्होंने अपनी इस ज़बरदस्त गेंदबाज़ी से सबको खासा प्रभावित भी किया है. बहरहाल, अब बुधवार को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.