विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले से पहले अंडर-19 टीम से की बात, अनुभव शेयर कर बढ़ाया युवाओं का हौसला

author-image
Rahil Sayed
New Update
विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले से पहले अंडर-19 टीम से की बात, अनुभव शेयर कर बढ़ाया युवाओं का हौसला

ICC U19 WC 2022: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 में भारत का प्रदर्शन सांतवें आसमान पर रहा है. भारत अब तक टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला नहीं हारी और अब टीम शनिवार को सीधा फाइनल मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मनोबल और भरोसा कोई नहीं तोड़ पाया. ICC U19 WC 2022 के क्वाटरफाइनल में बांग्लादेश को 5 विकेटों से हराने के बाद टीम इंडिया  सेमीफाइनल में 3 बार वर्ल्डकप विजेता ऑस्ट्रेलिया को भी एकतरफा हराने में कामियाब रही. ऐसे में सीनियर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम के खिलाड़ियों से फाइनल मुकाबले से पहले बात कर उनका हौसला बढ़ाया है.

विराट कोहली ने की अंडर-19 टीम से बात

Virat-Kohli- team india

अंडर 19 विश्वकप 2022 (ICC U19WC 2022) में भारत का फाइनल मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड से होगा. ऐसे में सीनियर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ज़ूम कॉल के ज़रिए अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों से बात की और 2008 में भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्डकप जीतने का एक्सपीरियंस शेयर किया. ज़ूम कॉल पर विराट कोहली अंडर 19 भारतीय टीम के कोच ऋषिकेश कनेतकर, टीम के कप्तान यश ढुल, कौशल तांबे, विकी ओसवाल, राजवर्धन हंगारगेकर औरअंगक्रिष रधुवंशी से जुड़े हए थे.

विराट ने जूनियर टीम के साथ कुछ पल बिताये. आपको बता दें कि, विराट अहमदाबाद से अंडर 19 टीम के साथ जुड़े थे. ऐसे में विराट ने 2008 में अंडर 19 वर्ल्डकप जीतने का अनुभव सबके साथ साझा किया. जूनियर खिलाडियों को खेल और लाइफ के बारे में थोड़ी टिप्स भी दी.

राजवर्धन हंगारगेकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, "विराट भैय्या के साथ बात करके बहुत ही अच्छा लगा। आपसे जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजों को सीखा और क्रिकेट के बारे में जो कि मुझे आगे आने वाले समय में और बेहतर होने में मदद करेगा."

ICC U19 WC 2022 के सेमीफाइनल में दी ऑस्ट्रेलिया को मात

team india under 19 team- ICC U19 WC 2022

अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 (ICC U19 WC 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने 3 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से एकतरफा मुकाबला हराया और फाइनल में पहुंच गया. आपको बता दें कि, भारत इससे पहले ये टूर्नामेंट 4 बार जीत चुका है जोकि सबसे ज़्यादा बार है. ऐसे में यश ढुल और उनकी टीम की नज़रे इतिहास रचने पर होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेटों के नुकसान पर 290 रन स्कोरबोर्ड पर लगा डाले थे. जिसमें कप्तान यश ढुल ने 110 रनों की कप्तानी पारी खेली थी. साथ ही शेख रशीद जो टीम के कप्तान हैं उन्होंने भी 94 रन बनाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए. बहरहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 194 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. शनिवार को भारत फाइनल मुकाबले में इतिहास रचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी.

Virat Kohli yash dhull ICC Under 19 World Cup 2022