पाकिस्तानी कप्तान ने रचा इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Under-19 Asia Cup

ICC U-19 WC PAK vs SL के मैच में वो हुआ जो आजतक यूथ वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में कभी नहीं हुआ। बीते वीरवार को पाकिस्तान का श्रीलंका के साथ पांचवां प्लेऑफ़ था। जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को खूब बुरी तरह से पछाड़ा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान पाकिस्तान के कैप्टन क़ासिम अकरम का रहा है। उन्होंने श्रीलंका को केवल हार का स्वाद ही नहीं चखाया बल्कि साथ ही साथ अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है।पाकिस्तान ने श्रीलंका को ICC U-19 WC PAK vs SL में 238 रनों से पछाड़ा है।

ICC U-19 WC PAK vs SL में क्या रहा टीमों का स्कोर?

icc u-19 wc

एंटीगुआ के श्री विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए ICC U-19 WC के पाँचवें प्लेऑफ़ में पाकिस्तान ने गुरुवार को श्रीलंका टीम को 238 रनों से हरा दिया। कैप्टन अकरम और हसीबुल्लाह खान के शतकों ने पाकिस्तान को 3 विकेट पर 365 के विशाल स्कोर तक पहुँचाया।इसके जवाब में श्रीलंका को 127 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया।इस वनडे मैच में अकरम ने पांच विकेट ली।

इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का खेल बहुत ही औंदा था। इसमें हसीबुल्लाह खान ने 136 रन , कैप्टन क़ासिम अकरम ने 135 रन , मुहम्मद शहज़ाद ने 73 रन और इरफ़ान खान ने 2 रन बनाए।

शहज़ाद और खान की खेल में शुरुआती साझेदारी

Icc u-19 wc

ICC U-19 WC PAK vs SL मैच में मोहम्मद शहजाद और हसीबुल्लाह खान ने मिलकर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। खान और सहज़ाद ने मिलकर 134 रनों की साझेदारी निभाई।जब हसीबुल्लाह के आउट होने के बाद कासिम क्रीज पर आए तो ऐसा प्रतीत हुआ की वो क्रीज से फेवीकोल की तरह चिपक ही गए।

खान के जाने के बाद क़ासिम ने 80 गेंद पर 13 चौके और 6 चक्के मार नॉटआउट 135 रन बनाए। खान का खेल देख वह उपस्थित सभी लोग दंग रह गए।यदि हसीबुल्लाह की बात करे तो उन्होंने 136 रनों का योगदान दिया।

कासिम ने श्रीलंकाई पारी की पहली ही गेंद पर चमिंडु विक्रमासिंघे को पवेलियन वापस भेज दिया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 365 रन बना डाले।क़ासिम ने 10 ओवर में 37 रन देकर श्रीलंका को पांच विकेटों का झटका दिया।क़ासिम ने श्रीलंका के टॉप 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।

pakistan ICC U-19 WC ICC Under 19 World Cup 2022 ICC U19 World Cup 2022