जानिए टॉप 8 टीमों ने कितने आईसीसी फाइनल खेलें और कितनों में की जीत दर्ज

author-image
पाकस
New Update
australia and india

अभी कुछ दिनों पहले ही ICC टेस्ट चैम्पियनशिप खत्म हुई है जिसके फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ख़िताब पर कब्जा किया है। वैसे तो दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन, कीवी टीम कुछ मामलों में बेहतर साबित हुई। वैसे इस खिताबी मुकाबले का टीमों के साथ ही सभी क्रिकेट प्रशंसकों को दो साल से इंतजार था। इसी फाइनल मैच के साथ ही चलो आज जानते हैं कि किस टीम ने कितनी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं और कितनों में जीत दर्ज की है।

सभी टीमों का ICC फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसा है हाल

8. दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

south africa ICC

प्रोटीयाज नाम से जानी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका को ऐसी टीम के रूप में जाना जाता है, जो हर बार सबसे जरूरी मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने से चूक जाती है। इसीलिए इस टीम को चोकर्स का भी नाम दिया गया था। यह टीम दुनिया की उन टीमों में से है जिसने अपने 60 फीसद वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।

आपको बता दें कि इस चोकर्स टीम ने भी एक बार आईसीसी ट्रॉफी का फाइनल मैच भी खेला है। यह टूर्नामेंट था ICC चैम्पियंस ट्रॉफी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 1998 के पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत का झंडा गाड़ दिया था। हालांकि उसके बाद से यह टीम खुद को साबित करने की कोशिश में ही लगी हुई है।

7. पाकिस्तान (Pakistan)

pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी ICC के टूर्नामेंट्स में पांच बार फाइनल खेला है। इसके बाद दुनिया की 933 वनडे मैच खेल चुकी पाकिस्तान की टीम ने 2 बार इसे गंवाया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहली बार 1992 के क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व कप खेल रही थी।

इसके बाद पाक टीम ने 1999 की विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से मात खाई थी। आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ने 2007 के टी20 विश्व कप, 2009 के टी20 विश्व कप और फिर 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच खेले हैं। जिनमें से 2009 और 2017 में उसे जीत हासिल हुई है।

6. न्यूजीलैंड (New Zealand)

new zealand

2019 के क्रिकेट विश्व कप के रनरअप रह चुके कीवी टीम ने अपना गुस्सा भारतीय टीम से 2021 के टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में निकाला। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 8  विकेट से जीत दर्ज कर अपनी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।

इससे पहले वो 2000 की चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। आपको बता दें कि कीवी टीम ने कुल 2015 और 2019 क्रिकेट विश्व कप, 2000 और 2009 ICC चैम्पियंस ट्रॉफी, 2019-2021 टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच खेले हैं।

5. वेस्टइंडीज (West Indies)

west indies

वेस्टइंडीज की टीम ने ICC टूर्नामेंट्स में कुल आठ बार फाइनल मैच खेले हैं। जिनमें से उसने 5 में जीत हासिल की है और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1975, 1979 और 1983 के क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच और 2012 में श्रीलंका और 2016 में इंग्लैंड को हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम ने पहले 1998 और 2006 की चैम्पियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच हारे थे और वहीं 2004 की चैम्पियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को मात दी थी।

4. श्रीलंका (Sri Lanka)

sri lanka

श्रीलंका की टीम ने कुल 7 बार ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच खेले हैं। जिसमें से उसे तीन में जीत और चार फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि यह टीम सबसे पहले 1996 के क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच जीतने में सफल हुई थी। इसके बाद 2007 और 2011 के क्रिकेट विश्व कप में उसे क्रमशः श्रीलंका और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

श्रीलंका टीम ने 2009, 2012 और 2014 के टी20 विश्व कप के फाइनल मैच भी खेले हैं। जिनमें से उसे 2009 और 2012 में क्रमशः पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार और 2014 में उसने भारतीय टीम को हराकर फाइनल जीता था। यही नहीं श्रीलंका की टीम 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी भारत के साथ साझा की थी।

3. इंग्लैंड (England)

england

क्रिकेट के जन्मदाता माने जाने वाले इंग्लैंड ने कुल आठ बार ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच खेले हैं। जिनमें से वो छह बार मात खा चुकी है। इंग्लैंड की टीम ने 1979, 1987, 1992 और 2019 के क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले में शिरकत की है। 1979 में उसे वेस्टइंडीज से, 1987 में ऑस्ट्रेलिया से और फिर 1992 में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात देकर ख़िताब पर कब्जा जमा लिया। आपको बता दें इंग्लिश टीम ने इसके अलावा 2010 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी और फिर 2016 में वेस्टइंडीज के हाथों टी20 विश्व कप में मात खाई थी। इसके अलावा 2004 में वेस्टइंडीज और 2013 में भारतीय टीम से चैम्पियंस ट्रॉफी में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

2. ऑस्ट्रेलिया

australia

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 10 बार ICC फाइनल मैच खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ 3 बार ही हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने सात बार क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच खेले हैं। जिसमें से 1975 में उसे वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इस कंगारू टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार यह ख़िताब अपने नाम किया है।

1987 में इंग्लैंड को, 1999 में पाकिस्तान को, भारत को 2003 में, 2007 में श्रीलंका को और न्यूजीलैंड को 2015 में हराकर क्रिकेट विश्वकप जीते हैं। यही नहीं इस टीम ने 2006 और 2009 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। वैसे आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2010 के टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भी खेला है, जिसमें उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

1. भारत (India)

india

ऑस्ट्रेलिया की तरह ही भारतीय टीम ने भी कुल 10 बार ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच खेले हैं। जिसमें से उसका जीत और हार का प्रतिशत 50-50 फीसद का है। मतलब भारतीय टीम ने 5 फाइनल जीते और 5 हारे हैं। भारत ने कुल 3 बार 1983, 2003 और 2011 के क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 1983 में तत्कालीन विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को मात दी थी और फिर 2003 में ऑस्ट्रेलिया से मात खाई थी, इसके बाद 2011 में श्रीलंका को मात देकर ख़िताब पर कब्जा किया था।

भारतीय टीम ने इसके अलावा 2007 के पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को मात देकर ख़िताब पर कब्जा किया था। हालांकि 2014 में उसे श्रीलंका से ही हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं भारतीय टीम ने कुल चार बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल खेले हैं। जिसमें से 2002 में उसने श्रीलंका के साथ साझा ख़िताब जीता। इसके बाद 2013 में इंग्लैंड को मात दी थी। आपको बता दें कि भारत ने 2000 ने न्यूजीलैंड से और फिर 2017 में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। अभी हाल में ही उसे न्यूजीलैंड के हाथों अपने दसवें फाइनल मैच में आठ विकेट से हार का सामना किया था।

ऑस्ट्रेलिया भारत इंग्लैंड वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड श्रीलंका पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका