World Cup 2023: भारत में आयोजित विश्व कप 2023 खट्टी मीठी यादों के साथ समाप्त हो गया है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार विश्व कप अपने नाम किया. इस विश्व कप के दौरान अंपायर्स ने कई ऐसे फैसले लिए जिस पर काफी प्रतिक्रियाएं आई और ICC को आलोचना का सामना भी करना पड़ा. विश्व कप की समाप्ती के बाद आईसीसी ने कुछ नए नियम बनाए हैं जो वनडे और टी 20 में लागू होंगे. आईए जानते हैं उन नियमों के बारे में...
क्या है नया नियम ?
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद ICC नया नियम लेकर आई है. इसके मुताबिक गेंदबाजी के दो ओवर के बीच फिल्डिंग टीम कितना समय लेती है इसे घड़ी पर आंका जाएगा. अगर फिल्डिंग टीम दो ओवर के बीच 3 बार 60 सेकेंड से ज्यादा का समय लेती है तो उस पर पेनाल्टी के रुप में 5 रन लगाए जाएंगे.
ICC to introduce a Stop clock on trail basis in Men's ODI & T20I.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2023
- The clock will be used to regulate the amount of time taken between overs. If the bowling team is not ready to bowl the next over within 60 sec then 5 run penalty will be imposed if it happens for 3rd time. pic.twitter.com/cobKdeTRe7
नियम की जरुरत क्यों?
ICC द्वारा इस नियम को लागू करने का मकसद वनडे और टी 20 फॉर्मेट की किसी भी पारी को निर्धारित समय पर समाप्त करना है. अक्सर देखा जाता है कि फिल्डिंग करने वाली टीम किसी नए ओवर की शुरुआत में ज्यादा समय ले लेती है. इस वजह से ओवर रेट स्लो हो जाता है और मैच निर्धारित समय से ज्यादा लंबा हो जाता है. इसी वजह से ICC नया नियम लेकर आई है. फिलहाल ये ट्रायल बेसिस पर है. संभव है कि ये नियम कार्यान्वित होगा और 5 रन पेनाल्टी न लगे इस डर से टीमें निर्धारित समय में ओवर पूरा करेंगी.
बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा
ICC के इस नए नियम से बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम को घाटा होगा. हालांकि नए नियम से खेल में अनुशासन आएगा और खेल निर्धारित समय पर समाप्त होगा. देखना है किस मैच से इस नियम को लागू किया जाता है.
ये भी पढ़ें- 10 साल 5 फाइनल, हर बार टूटा दिल, आखिर क्यों बड़े मौके पर फेल हुई टीम इंडिया, यहां जानिए सबसे बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां