यशस्वी जायसवाल ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, तो विराट कोहली को भी तगड़ा फायदा, नंबर-1 होने से अब सिर्फ इतने अंक पीछे

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, तो विराट कोहली को भी तगड़ा फायदा, नंबर-1 से अब सिर्फ इतने अंक पीछे

Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टेस्ट से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने अपने करियर का आगाज यादगार तरीके से 171 रन की पारी खेलते हुए किया था और इस पारी के द्वारा ये भी बता दिया था कि क्रिकेट में एक नए सितारे का जन्म हो चुका है. अपने करियर की पहली ही सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ये खिलाड़ी ICC टेस्ट रैंकिग में अपनी जगह बना चुका है.

टेस्ट के टॉप बल्लेबाजों में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल

Yashasvi jaiswal Yashasvi jaiswal

टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के बाद ICC द्वारा जारी हालिया टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  63 वें नंबर पर पहुँच गए हैं. यशस्वी जायसवाल 11 पायदान की छलांग लगाते हुए 63 वें स्थान पर पहुँचे हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की 3 पारियों में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 266 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. उनकी मौजूदा रैंकिंग इसी प्रदर्शन का नतीजा है.

विराट कोहली की रैंकिंग हुई मजबूत

Virat Kohli Virat Kohli

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा था. 2 टेस्ट की दो पारियों में विराट कोहली ने 197 रन बनाए जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक शामिल थे. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें 22 प्वाइंट का इजाफा हुआ है और वे टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग में 14 वें नंबर पर काबिज हैं.

ये हैं टॉप 10 बल्लेबाज

ICC Test Rankings ICC Test Rankings

ICC द्वारा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर केन विलियमसन, दूसरे स्थान पर मार्नस लाबुशेन, तीसरे स्थान पर जोय रुट, चौथे स्थान पर ट्रेविस हेड, पांचवें स्थान बाबर आजम, छठे स्थान पर स्टीव स्मिथ, सातवें स्थान पर डेरिल मिचेल, आठवें पर उस्मान ख्वाजा, नौंवे पर दिमुथ करुणारत्ने और 10 वें स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं. जो टॉप 10 एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया के दबदबा है उसके 4 बल्लेबाज शीर्ष 10 में हैं.

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलकर चीन का किया बुरा हाल, सिर्फ 23 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 15 मिनट में खत्म हुआ मैच

Virat Kohli yashasvi jaiswal ICC Test Rankings