भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में एक तरफ सीरीज में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा टॉप-10 में शामिल हो गए हैं, तो वहीं दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन क सबसे बड़ा फायदा हुआ है और वह टॉप के गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।
टॉप-10 में शामिल हुए रोहित
🔸 Ashwin breaks into top three
🔸 Anderson slips to No.6
🔸 Broad, Bumrah move down one spotThe latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for bowling: https://t.co/AIR0KNm9PD pic.twitter.com/FssvpYiLcx
— ICC (@ICC) February 28, 2021
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। पहले मैच में भले ही वह कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने 161 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। तो वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाए।
इसका फायदा उन्हें ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है। जी हां, रोहित शर्मा ने अपने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वह 742 अंकों के साथ 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं और चेतेश्वर पुजारा दो जगह पीछे हो गए हैं और वह 708 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रविचंद्रन अश्विन हुए टॉप-3 में शामिल
🔸 Ashwin breaks into top three
🔸 Anderson slips to No.6
🔸 Broad, Bumrah move down one spotThe latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for bowling: https://t.co/AIR0KNm9PD pic.twitter.com/FssvpYiLcx
— ICC (@ICC) February 28, 2021
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीरीज में अब तक अश्विन ने तीन मैचों में 15.71 के औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में उन्होंने अपने 400 टेस्ट और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए।
इसके अलावा अब अश्विन को आईसीसी की ताजा गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा मिला है। वह 823 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन छठवें नंबर पर पहुंचे हैं। जसप्रीत बुमराह और स्टुअर्ट ब्रॉड एक-एक रैंकिंग नीचे खिसक गए हैं।
ऑलराउंडर की लिस्ट में भी अश्विन को फायदा
रविचंद्रन अश्विन ना केवल गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-3 में शामिल हुए हैं। बल्कि वह ऑलराउंडर खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग में भी टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। जी हां, 346 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं। बता दें, पिछले कुछ वक्त से अश्विन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 106 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी।