ICC Test Rankings: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों सीरीज खेली गई. जिसके बाद ICC द्वारा प्लेयर टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) जारी कर दी गई है. जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को फायदा हुआ तो वहीं दूसरी विपक्षी टीम के स्टीव स्मिथ को टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का साधारण प्रदर्शन देखने को मिला. जिसके बाद इन दोनों प्लेयर की टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ. जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट रैंकिंग में अपना दबदवा कायम रखा है. चलिए इस रिपोर्ट्स जानते हैं कि टेस्ट रैंकिंग में क्या बड़ा फेरबदल हुआ है.
ICC Test Rankings: बाबर ने रोहित-विराट को पछाड़ा
ICC द्वारा ताजा प्लेयर टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) जारी कर दी है. जिसमें इग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. मैदान से बाहर चल रहे है न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कैन विलियमसन टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 के पायदार पर विराजमान है.
केन विलियमसन 883 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. जबकि एशेज सीरीज के बाद स्टीव स्मिथ और जो रूट को का फायदा हुआ है. जो रूट एंक अंक का फायदा हुुआ है. वह 859 अंकों के साथ दूसरे और स्मिथ को 2 अंकों का फायदा हुआ है वह 842 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है.
वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्लेयर टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ दिया. बाबर को 2 अंकों का फायदा हुआ है. बाबर 829 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबिक रोहित को 1 अंक का नुकसान हुआ वह 759 अंकों के साथ 10वें स्थान पर खिसक गए हैं. अगर विराट कोहली की बात करें तो 14वें स्थान पर है.
अश्विन-जडेजा की बादशाहत बरकरार
बल्लेबाजों की (ICC Test Rankings) रैंकिंग के बाद गेंदबाजों की बात करें को टीम इंडिया स्पिनर गेंदबाद रवीचंद्रन अश्विन की बादशाहत कायम है. वह 879 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. जबकि दूसरे पर साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा है.
जबकि रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी बॉलिंग की थी. जिसकी वजह से उन्हें 2 अंकों का फायदा हुआ है. 782 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर वहीं जडेजा ऑल राउंडर टेस्ट रैकिंग में भी अपना खूंटा गाड़ा हुआ है, वह 445 अंकों के साथ पहले और अश्विन दूसरे स्थान पर है. जबकि अक्षर पटेल 5वें पायदान पर है.
स्टुअर्ट ब्रॉड 776 अंकों के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है. जबकि 9 महीने से मैदान से बाहर चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने आप को टॉप-10 में बनाए रखा है.वह 756 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है.