भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बीच में ही आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट (ICC Test Rankings) की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें नुकसान हुआ और कई ऐसे भी है जिन्हें रैकिंग में पायदान का फायदा पहुंचा है। इसी कड़ी में हाल में नंबर-1 गेंदबाज बने इग्लैंड टीम के 40 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नुकसान झेलना पड़ा है और भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन को बहुत बड़ा फायदा हुआ है जबकि कोहली-रोहित को भी सिर्फ निराशा हाथ लगी है।
अश्विन बने नबंर-1 गेंदबाज
आईसीसी ने बीते मंगलवार को खिलाड़ियों (ICC Test Rankings) की ताजा रैकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन को काफी फायदा पहुंचा है। वह दूसरे पायदना से पहले पायदान पर काबिज हो गए। वह विश्व के नंबर-1 गेंदबाज बन गए है। उनके अलावा इग्लैंड टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जो एक हफ्ते पहले जारी हुई रैकिंग में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गए है।
अश्विन 864 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं। वहीं उनके साथी गेंदबाज रविंद्र जडेजा को भी फायदा हुआ है वह 763 रेटिंग के साथ आठवें पायदान पर आ गए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर नीचे आ गए है। वहीं पाक टीम के बायें हाथे के शाहीन अफरीदी 5वें स्थान पर आ गए है।
👑 A new No.1 👑
— ICC (@ICC) March 1, 2023
India's star spinner has replaced James Anderson at the top of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Bowling Rankings 👏
Details 👇https://t.co/sUXyBrb71k
रोहित-विराट को हुआ बल्लेबाजी में नुकसान
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले दो टेस्ट मैच की 3 पारियों में एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए है। जिसका खामियाजा उन्हें रैकिंग में भुगतना पड़ा है। वह (ICC Test Rankings) 777 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर आ गए है।
इसके अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली तो टॉप 10 से बाहर ही हो गए है। वह 17वें स्थान पर पहुंच गए है। इसके अलावा पहले पहयादान पर मार्नस लाबुशे और दूसरे पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ मौजूद है। वहीं तीसरे पर जो रूट और चौथे पर बाबर आजम हबने गहु हुए है।
जड्डू-अश्विन ने ICC Test Rankings में हासिल की बादशाहत
मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरो में से एक रविंद्र जडेजा आईसीसी(ICC Test Rankings) की ताजा रैकिंग में पहले पायदान पर आ गए है। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपा कर रखा हुआ है। वह 460 रेटिंग के साथ पहले और 376 के साथ अश्विन पहले नंबर पर बने हुए है। इसके अलावा तीसरे पर शकीब अल हसन बने हुए हैं।