ICC Test Rankings: उस्मान ख्वाजा की टॉप-10 में एंट्री से कोहली-रोहित को लगा झटका, अश्विन-बुमराह की बादशाहत बरकरार

Published - 30 Mar 2022, 11:20 AM

ICC test Rankings: Bowling-Batting

ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. इसी के साथ आईसीसी (ICC) ने टेस्ट फॉर्मेट की रैंकिंग लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को जबरदस्त फायदा मिला है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस आईसीसी रैंकिंग लिस्ट (ICC Rankings List) में नुकसान झेलना पड़ा है. इसके साथ ही गेंदबाजों की सूची में किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

बल्लेबाजों की सूची में रोहित-कोहली को झटका, पंत शीर्ष-10 से बाहर

ICC Batting Ranking
PIC Credit - ICC

सबसे पहले आईसीसी की ओर से जारी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Batting Ranking) की बात करते हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त एंट्री मारी है. उन्हें अपने परफॉर्मेंस का लाजवाब तोहफा मिला है. हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में आते ही डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में बुधवार को छह पायदान की लंबी छलांग के साथ वो सीधे 7वें पायादन पर काबिज हो गए हैं. वहीं भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा और कोहली को 1-1 अंर का नुकसान झेलना पड़ा है. इस झटके के साथ रोहित 8वें और कोहली 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं ऋषभ पंत शीर्ष-10 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग आप इस सूची में देख सकते हैं.

गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन और बुमराह की बादशाहत बरकरार

ICC Bowling Ranking
PIC Credit - ICC

आईसीसी की ओर से जारी की गई गेंदबाजों (ICC Bowling Ranking) की सूची पर एक नजर दौड़ाएं तो इसमें ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है. लेकिन, पाकिस्तान टीम के तेज युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 1 अंक का उछाल प्राप्त हुआ है और इस उछाल के साथ अफरीदी 5वें पायदान पर काबिज हो गए हैं. तो वहीं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमिसन एक अंक की गिरावट के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं. आर अश्विन दूसरे पायदान पर तो जसप्रीत बुमराह अभी भी चौथे स्थान पर बरकरार हैं.

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma Usman Khawaja ICC Test Rankings ICC Bowling Ranking