ICC Test Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की BGT ट्रॉफी खेली जा रही है. टीम इंडिया ने शुरूआती दोनों मुकाबले में मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी है. इन दोनों मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत की स्थिति मजबूत हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय खिलाड़ियों की ओर से मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भी भारत के खिलाड़ियों का बोल बाला देखने को मिला है. जिसमें मुख्य तौर से ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने लंबी छलांग मारी है. जबकि फ्लॉप चल रहे केएल राहुल को भारी नुकसान हुआ है.
ICC Test Ranking में भारतीय ऑलराउंडरों का दिखा दबदबा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावरस्कर टॉफी में ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी लंबी छलांग लगाई है
मंगलवार यानी 21 फरवरी को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी की. जिसमें बल्लेबाजी में अक्षर पटेल को 18 अंकों का फायदा हुआ है. वह 481 अकों के साथ 61वें पायदान पर आ गए हैं. वहीं अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो अक्षर को 2 अंकों का फायदा हुआ है.
283 अकों के साथ पांचवे पायदान पर हैं जबकि अश्विन की बात करें तो वह 376 अंकों के साथ दूसरे जबकि शानदार वापसी करने वाले रवीद्र जडेजा 460 अंकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं. शाकिब अल हसन नंबर-3 और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नंबर-4 पर मौजूद हैं. बता दें कि ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में जडेजा, अश्विन और अक्षर के अलावा कोई और खिलाड़ी टॉप-10 में जगह नहीं बना सका है.
बल्लेबाजी में केएल राहुल और अय्यर को हुआ भारी नुकसान
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भारी नुकसान हुआ है. क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. जिसका खामियाजा उन्हें गिरती रैंकिंग के रूप में उठाना पड़ा है.
बता दें कि केएल राहुल को खराब बल्लेबाजी के चलते 7 अंकों का नुकसान हुआ है और वो टॉप-50 की लिस्ट से भी गायब हो गए हैं. इस समय वो 493 अकों के साथ 58वें नंबर पर आ गए हैं. जबकि श्रेयस अय्यर को सीधा 10 अंकों की चपत लगी है. जिसकी वह से वह 621 अंकों से साथ 27 वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
वहीं विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. वह 665 अंकों के साथ 16वें पायदान पर हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टॉप-10 में जगह बरकरार रखी हुई है. बता दें कि रोहित नबंर-7 और पंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में 6ठे पायदान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नबंर-2 पर कब्जा जमा रखा है.
गेंदबाजी में इन भारतीय खिलाड़ियों ने टॉप-10 में बनाई जगह
अब बात गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) की करते हैं. अगर टॉप-10 में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 866 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. जबकि अश्विन को गेंदबाजी में 1 अंकों काफायदा हुआ है. जिसकी वजह से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
जबकि जडेजा को को गेंदबाजी में 6 फायदा हुआ है. जिसते चलते जड्डू टॉप-10 में शामिल हो गए है. वह ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबित 763 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है वहीं मोहम्मद शमी 18 वें पायदान पर है. उनके अलावा तेज गेंजबाज सिराज को 1 अंक का नुकसान हुआ है. वह 476 अंकों के साथ 42वें स्थान पर खिसक गए हैं.
यह भी पढ़े: “ये तो चापलूसी पर उतर आया”, दामाद केएल राहुल की फॉर्म का बचाव करना सुनील सेट्टी को पड़ा