आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ को हुआ बड़ा फायदा, विराट कोहली समेत इन मुख्य गेंदबाजों को लगा झटका
Published - 12 Jan 2021, 07:21 AM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मुकाबला जहां खत्म हो चुका है, तो वहीं 12 जनवरी को जारी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में कुछ बदलाव देखने को मिले है. जिसमें कुछ बल्लेबाजों के साथ ही लिस्ट में गेंदबाजों को भी बड़ा फायदा मिला है. हाल ही में टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद कुछ नए बदलाव के साथ आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट के साथ गेंदबाजों की भी लिस्ट जारी की है. जिसमें किस खिलाड़ी ने कौन से नंबर पर बाजी मारी है, दिखाते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ को हुआ बड़ा फायदा
आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ा फायदा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को हुआ है. 1 नंबर की जबरदस्त उछाल के साथ ही वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ये चमत्कार उनके हाल ही में सिडनी टेस्ट मैच में खेली गई जबरदस्त शतकीय पारी के बाद हुआ है. इस समय स्टीव स्मिथ 900 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो गए है.
जबकि हाल ही में पहले नंबर पर जबरदस्त उछाल के साथ आए केन विलियमसन 919 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं. उनका नाम दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में पिछली आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिग में हुआ था. विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली थी.
विराट कोहली को लगा बड़ा झटका
दरअसल आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बड़ा झटका लगा है. क्योंकि 1 नंबर की गिरावट के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले विराट कोहली दूसरे नंबर पर बरकरार थे.
इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह भी है कि इन दिनों विराट कोहली टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि पिता बनने को लेकर कोहली छुट्टी लेकर वापस भारत आ गए हैं. ऐसे में स्टीव स्मिथ के स्थान पर विराट कोहली आ गए हैं. 870 प्वाइंट के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर से खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए है.
अजिंक्य रहाणे को हुआ नुकसान तो पुजारा को हुआ फायदा
कार्यवाहक कप्तान के तौर पर मेलबर्न टेस्ट में शतक ठोकने के बाद अजिंक्य रहाणे को आईसीसी टेस्ट की रैंकिंग में पिछली बार बड़ा फायदा हुआ था. 5 नंबर की उछाल के साथ वो सीधे 6ठें नंबर पर आ गए थे. लेतिन सिडनी में अपनी खराब फॉर्म के कारण रहाणे को 1 नंबर का नुकसान हुआ है. 756 प्वाइंट के साथ वो 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि उनकी जगह 2 नंबर की जबरदस्त उछाल के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स पहुंच गए हैं.
आईसीसी की जारी टैस्ट रैंकिंग में भले ही रहाणे को 1 नंबर का नुकसान हुआ है, लेकिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जरूर फायदा हुआ है. 2 नंबर की जबरदस्त उछाल के साथ पुजारा 8वें नंबर पर जगह बनाने में सफल साबित हुए हैं. पुजारा के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 753 प्वाइंट हैं. बाकी खिलाड़ियों की पोजिशन देखने के लिए आप हमारी रिपोर्ट में साझा की गई आईसीसी की रैकिंग लिस्ट देख सकते हैं.
आईसीसी की जारी टेस्ट गेंदबाजी की रैंकिंग में बुमराह-अश्विन को हुआ नुकसान
आईसीसी ने गेंदबाजों की भी टेस्ट रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को बड़ा नुकसान हुआ है. 2 नंबर के नुकसान के साथ आर अश्विन 7वें नंबर से सीधे 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
इसका साथ भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को भी बड़ा नुकसान हुआ है. 1 स्थान के नुकसान के साथ जसप्रीत बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग की लिस्ट में 9वें स्थान से सीधे 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह के रैंकिंग लिस्ट में 765 प्वाइंट हैं.
जोश हेजलवुड को हुआ बड़ा फायदा
गेंदबाजों की जारी टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जोश हेजलवुड को हुआ है. सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 3 नंबर की जबरदस्त उछाल के साथ हेजलवुड आईसीसी की टेस्ट रैंकिग में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में उनके 805 प्वाइंट हैं.
908 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर पैट कमिंस अभी भी बरकरार है. जबकि जेम्स एंडरसन को भी इस रैंकिंग लिस्ट में बड़ा फायदा हुआ है. 3 नंबर की उछाल के साथ 781 प्वाइंट के साथ वो 7वें नंबर पर आ गए हैं.