TEST RANKING : जीत के साथ शीर्ष टेस्ट रैंकिंग के काफी करीब पहुंची न्यूजीलैंड, भारत इस स्थान पर

Published - 14 Dec 2020, 05:49 AM

खिलाड़ी

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच वेलिंगटन के बेसिन रिसर्व क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने एक पारी और 12 रन के अंतर से जीत लिया. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही सीरीज को 2-0 के अंतर से अपने नाम कर लिया.

शीर्ष रैंकिंग के काफी करीब पहुंची न्यूजीलैंड

इस जीत के साथ न्‍यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष के काफी करीब पर पहुंच गई है. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई थी और दोनों मैच जीतने से कीवी टीम को 120 अंक मिले. इससे उसके विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के मौके बुलंद हो गए हैं.

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 131 रन पर आउट हो गई और दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज 317 रन के स्कोर पर आउट हो गया.

भारत 114 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर

प्रैक्टिस मैच

भारत 114 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान में इंग्लैंड की टीम 106 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं. पांचवे स्थान पर मौजूद श्रीलंका के 91 अंक है.

छठे स्थान में साउथ अफ्रीका की टीम 90 अंको के साथ मौजूद है, तो वहीं 7वें पायदान पर पाकिस्तान की टीम 85 रेटिंग पॉइंट्स के साथ है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम 77 अंको के साथ 8वें पायदान पर मौजूद हैं.

बांग्लादेश की टीम 55 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 9वें पायदान पर है. वहीं जिम्बाब्वे की टीम के 18 रेटिंग पॉइंट्स है और वह 10वें पायदान पर है.

अफगानिस्तान (57) और आयरलैंड (0) को टेस्ट दर्जा हासिल है, लेकिन रैंकिंग टेबल पर पहुंचने के लिए उन्होंने पर्याप्त मैच नहीं खेले हैं, इसलिए आईसीसी ने उन्हें फिलहाल टॉप-10 टीम में शामिल नहीं किया है.

14 दिसंबर को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग :

रैंकिंग टीम रेटिंग पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 116
2. न्यूजीलैंड 116
3. भारत 114
4. इंग्लैंड 106
5. श्रीलंका 91
6. साउथ अफ्रीका 90
7. पाकिस्तान 85
8. वेस्टइंडीज 77
9. बांग्लादेश 55
10. जिम्बाब्वे 18

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम