ताजा ICC Test Ranking में रवींद्र जडेजा ने हासिल की नंबर-1 की बादशाहत, विराट-पंत को भी हुआ बड़ा फायदा

Published - 09 Mar 2022, 01:52 PM

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है Team India, टीम में होंगे ये 3 बदलाव
Ravindra Jadeja: आईसीसी ने मंगलवार को ताजा ICC Test Ranking जारी की है। मोहाली टेस्ट में श्रीलंका को बड़ी मात देने के बाद ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को खासा फायदा हुआ है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जेसन होल्डर को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने मोहाली टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें नंबर-1 की बादशाहत हासिल हुई है।

Ravindra Jadeja ने जेसन होल्डर को छोड़ा पीछे

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन कोई भूलने वाली चीज नहीं है। अपना विस्फोटक प्रदर्शन दिखाकर जडेजा ने सबके दिल में तो जगह बनाई ही लेकिन साथ ही उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के पहले पायदान पर भी अपनी बादशाहत हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा अब दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं। जी हां, आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में Ravindra Jadeja टॉप पर हैं।

ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की 406 रेटिंग हो गई हैं। बीते मुकाबले में जडेजा ने भारत के लिए पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा उन्होंने मैच में 9 विकेट भी झटके थे। इस मुकाबले से पहले जडेजा रैंकिंग में 3 नंबर पर थे। बता दें कि, साल 2017 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे पहले ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे, तब उनके 438 प्वाइंट थे।

रविचंद्रन अश्विन को छोड़ना पड़ा अपना स्थान

ravindra jadeja

बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन को घाटा हुआ। हालांकि वह अभी भी टॉप 3 में हैं। दरअसल, इससे पहले अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के दूसरे पायदान पर थे। लेकिन एक साल उन्हे एक पायदान का घाटा हुआ। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा, दूसरे नंबर पर विंडीज पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं।

विराट कोहली आए दो पायदान ऊपर

Virat Kohli on hist Fitness

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपने 100वें टेस्ट मैच में 45 रन बनाने का फायदा मिला। आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं। आपको बता दें कि, विराट कोहली पहले इस लिस्ट में 7वें नंबर पर थे। वहीं भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा 6वें नंबर पर हैं। टॉप 10 में इस वक्त तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, 10वें नंबर पर ऋषभ पंत भी मौजूद हैं।

वहीं अगर हम गेंदबाजों की बात करें, तो भारतीय टीम के दो गेंदबाज इस समय टॉप 10 में हैं। इनमें दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन और 10वें नंबर के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पहले नंबर पर हैं।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर