ICC Test Ranking: गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स में अश्विन का जलवा बरकरार, विराट को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने मारी बाजी

Published - 02 Mar 2022, 01:03 PM

ICC Test Ranking 2022

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टी-20 रैंकिंग के साथ ही टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट भी जारी कर दी है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग के साथ ही ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को भीव रैंकिंग का काफी फायदा हुआ है. आईसीसी (ICC) की ओर से जारी इस लिस्ट में किन खिलाड़ियों को कौन सी पोजिशन मिली हा जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए....

बल्लेबाजी रैकिंग में हिटमैन को फायदा, कोहली को लगा झटका

Rohit Sharma-Virat kohli

दरअसल पहले बात करें बल्लेबाजी रैंकिंग की तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया की ओर से टॉप पर हिटमैन हैं. उन्हें इस सूची में छठा स्थान मिला है. कुल 773 रेटिंग अंक के साथ रोहित शर्मा ने छठे स्थान पर कब्जा जमाया है. वहीं विराट कोहली 767 अंकों के साथ टेस्ट बल्लेबाजों रैंकिंग में 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी (ICC Test Batting Ranking) की ओर से जारी लेटेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं. स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से भी रूट आगे निकल गए हैं. उन्होंने अब विलियमसन पर 15 अंक की बढ़त बना ली है. वहीं इस सूची में विलियमसन तीसरे स्थान पर हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन का जलवा बरकरार

R Ashwin

आईसीसी (ICC Test Bowling Ranking) की ओर से जारी की गई गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो इस लिस्ट में आर अश्निन दूसरे पायदान पर जमे हुए हैं. जबकि कगिसो रबाडा को 3 अंक का जबरदस्त फायदा हुआ है और गेंदबाजी रैंकिंग में वो तीसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को नुकसान झेलना पड़ा है.

Test Ranking
PC- ICC

इस सूची में वो 2 अंक नीचे फिसलकर जैमीसन 5वें पायदान पर आ गए हैं. इसके अलावा टिम साउथी को भी 1 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं जसप्रीत बुमराह अभी भी 10वें नंबर पर बरकरार हैं.

आलराउंडर्स में अश्विन और जडेजा का कब्जा

Ravindra jadeja

आईसीसी (ICC Test ALL- Rounders Ranking) की ओर से जारी की ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों के रैंकिंग की बात करें तो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में भी आर अश्विन दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. वहीं रवींद्र जडेजा तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. जबकि काइल जैमीसन को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ा है. इस सूची में अब वो 7वें स्थान पर आ गए हैं. इसके अलावा क्रिस वोक्स भी एक अंक फिसलकर 10वें पायदान पर आ गए हैं.

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma r ashwin