आईसीसी ने जारी की नई लिस्ट तो ऋषभ पंत ने तोड़ दिया महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा कीर्तिमान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आईसीसी-टेस्ट

भारत-इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) खत्म होने के बाद आईसीसी (ICC) ने तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को तो बड़ा फायदा हुआ ही है, इसके साथ ही गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स ने भी इस नई जारी की गई सूची में बाजी मारी है. दरअसल हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने टेस्ट की तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग लिस्ट अपडेट की है.

हाल ही में आई लिस्ट में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh pan) को भी बड़ा फायदा हुआ है. तो वहीं टीम इंडिया के हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit sharma) को भी बल्लेबाजी रैंकिंग में 1 अंक का फायदा हुआ है.

आईसीसी टेस्ट फॉर्मेट में पंत ने टॉप-10 में बनाई जगह, रोहित शर्मा ने भी मारी बाजी

आईसीसी

दरअसल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट फॉर्मेट की बल्लेबाजी रैंकिंग लिस्ट में 7 नंबर का फायदा हुआ है. इस बार वो टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं. पंत को कुल 7 अंक का फायदा हुआ है. अब 747 प्वाइंट के साथ पंत 9वें नंबर पर आ गए हैं. हालांकि इस लिस्ट में निकोलस (Nicholls) और पंत का प्वाइंट बराबर ही है.

1 अंक के फायदे के साथ रोहित शर्मा (Rohit sharma) 747 प्वाइंट के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं. खास बात तो यह है कि लिस्ट में पंत और रोहित का प्वाइंट बराबर ही है. जबकि बात करें भारत के कप्तान विराट कोहली की तो, 814 प्वाइंट के साथ वो  5वें नंबर पर बरकरार हैं.

आपको बता दूँ की महेंद्र सिंह धोनी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पॉइंट 662 का रहा था. जबकि पंत ने अभी ही 747 अंक कर लिए हैं. जिसके कारण वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं.

पहले स्थान पर अभी भी  न्यूजीलैंड के कप्तान और तूफानी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane williamson) 919 प्वाइंट के साथ बरकरार हैं. इस लिस्ट में जो रूट (Joe root) 4 नंबर पर 831 प्वाइंट के साथ बने  हुए हैं. बाकी बल्लेबाजों की रैंकिंग देखने के लिए आप इस रिपोर्ट में नीचे साझा की गई लिस्ट को देखें.

आईसीसी की गेंदबाजी लिस्ट में आर अश्विन को हुआ बड़ा फायदा

आईसीसी-रैंकिंग

आईसीसी ने टेस्ट गेंदबाजों की भी रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें भारत की तरफ से अनुभवी स्पिनर खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) जबरदस्त फायदा हुआ है. इस लिस्ट में 1 अंक की बढ़त के साथ रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज नील वैगनर (Niel Wagner) को पीछे छोड़ते हुए अश्विन ने दूसरे पायदान पर जगह बनाई है. जबकि वैगनर को 1 अंक का नुकसान हुआ है, और अब वो 825 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. आर अश्विन 850 अंक के साथ नई लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

इस लिस्ट में यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 1 अंक का नुकसान हुआ है, और इसी के साथ ही वो टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके कुल प्वाइंट 739 हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) 908 प्वाइंट के साथ पहले  स्थान पर बरकरार है.

आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग खिलाड़ियों की लिस्ट में जडेजा को नुकसान

आईसीसी

आईसीसी ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भी रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) को बड़ा फायदा हुआ है. जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को अंकतालिका में 1 स्थान का नुकसान हुआ है.

दरअसल 353 प्वाइंट के साथ रविचंद्रन अश्विन 5 पायदान से अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि बात करें ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की तो आईसीसी की अपडेट सूची में वो दूसरे स्थान से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके कुल 386 प्वाइंट हैं.

इसके अलावा पहले नंबर पर वेस्ट इंडीज के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) बरकरार हैं. रवींद्र जडेजा की जगह दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जगह बनाई है, इस लिस्ट में उनके कुल 398 प्वाइंट है. बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग देखने के लिए आप हमारी इस खबर में साझा की गई लिस्ट को देख सकते हैं.

यहां देखें आईसीसी की ओर से जारी की गई टेस्ट फॉर्मेट की रैंकिंग लिस्ट

रोहित शर्मा आईसीसी ऋषभ पंत रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा