ICC Test Ranking: आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की हैं. जिसमें काफी उलटफेर देखने को मिला है. भारत के नजरिए से देखा जाए तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ. लेकिन वही टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की बात की जाए तो आपको चिंता में डाल सकते है. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में T0p-10 में सिर्फ दो ही भारतीय बल्लेबाज अपनी जगह बना पाए. आइये जानते हैं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो भारतीय बल्लेबाज किस से स्थान पर है?
ICC Test Ranking में बाबर आजम ने कोहली को दी मात
आज आईसीसी (ICC) ने टेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें टॉप-10 बल्लेबाजों को शामिल किया गया है. भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पांचवें नंबर पर बरकार हैं. जिनके टेस्ट में रैंकिंग 781 प्वॉइंट हैं. वहीं भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बात की जाए तो, 740 प्वॉइंट लेकर 9वें स्थान पर हैं. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली को पछाड़ा रहे है.अगर बाबर आजम के प्वॉइंट की बात की जाए तो वो 750 प्वॉइंट लेकर आठवें स्थान पर बरकरार है. जो विराट कोहली से एक पायदान ऊपर नजर आ रहे हैं.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन नंबर वन बल्लेबाज बरकरार हैं. हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया था. मार्नस लाबुशेन के 924 प्वॉइंट हैं, जो उनके टेस्ट करियर के बेस्ट प्वॉइंट हैं. जो रूट के 881 प्वॉइंट हैं और वो दूसरे नंबर पर बरकार हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिनके 871 प्वॉइंट हैं. वहीं, चौथे नंबर पर खिसके न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन के 862 प्वॉइंट हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में Ashwin नंबर 2 पर बरकरार
भारतीय टीम के घातक गेंदबाज अश्विन (Ashwin) ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अपना जलवा दिखाया है. पिछले कुछ समय से अश्विन ने गेंद के साथ अच्छा खेल दिखाया है. जिसके बदौलत भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और टेस्ट टीम के नए कप्तान पैट कमिंस टॉप पर हैं. उनके 894 प्वॉइंट हैं.
अब तीसरे नंबर पर काइल जैमिसन ने कब्जा जमा लिया है. काइल जैमिसन के 825 प्वॉइंट हैं. वहीं, शाहीन अफरीदी चौथे नंबर पर हैं. उनके 822 प्वॉइंट हैं. वहीं, कगीसो रबाड़ा का अंक उछला है. अब वो 810 प्वॉइंट लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.