ICC TEST RANKING: खराब प्रदर्शन के बाद भी टॉप पर पहुंचा यह दिग्गज, जाने किस स्थान पर अश्विन और जडेजा

Published - 31 Dec 2017, 04:05 PM

खिलाड़ी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उस वक्त एक खास मुकाम हासिल कर लिया,जब आईसीसी द्वारा जारी किए गए टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में खुद को पहले स्थान पर पहुंचा दिया।

आईसीसी रैंकिग में नंबर-1 बाॅलर बने जेम्स एंडरसन

आपको बता दे, आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज खेला जा रहा है।खेले जा चुके सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने उस वक्त एक रिकाॅर्ड अपने नाम बना लिया,जब 892 रेटिंग के साथ साल के समापन होने से पहले आईसीसी के गेंदबाजी रैंकिग में शीर्ष स्थान पर काबिज कर दिया। हालांकि एशेज सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन औसत रहा है। इसी कारण इंग्लैंड पहले ही 3-0 से एशेज को हार चुकी है।

जानिए जड्ड और अश्विन की आईसीसी टेस्ट रैकिंग

वहीं स्पिनरो में रवीन्द्र जडेजा,आर अश्विन और श्रीलंका के रंगना हेराथ ने शीर्ष तीने गेंदबाजों के रूप में साल की शुरूआत की थी और अब मौजूदा आईसीसी के बाॅलिंग टेस्ट रैकिंग में क्रमश तीसरे,चौथे और छठे स्थान पर साल के समाप्ति के साथ खत्म किया।

एक तरफ जहां रविन्द्र जडेजा 870 रेटिंग हासिल किया तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने 829 रेटिंग हासिल किया. इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट टीम के 39 वर्षीय गेंदबाज रंगना हेराथ ने रेटिंग में 799 अंक बटोरे है।

पांचवे नंबर पर यह है कंगारु बाॅलर

आॅस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड ने पांचवे नंबर से ही साल की शुरूआत की थी और अब इसी नंबर से ही साल का अंत किया।

मोर्ने मोर्केल ने बनाया टाॅप 10 में जगह

इसके अलावा शीर्ष 10 में केवल एक ही परिवर्तन देखने को मिला और वह है साउथ अफ्रीका के तेज गेदंबाज मोर्ने मोर्केल का,जिन्होंने जोरदार तरीके से प्रदर्शन करके टाॅप 10 में जगह बना लिए हैं।

आपको बता दे, जिम्बाब्वे के खिलाफ बाॅक्सिग डे टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले मोर्ने को तीन अंको को फायदा हुआ था और अब वह अपने ही देश के खिलाड़ी डेल स्टेन को पछाड़कर नंबर-10 पर काबिज हो गए हैं।

Tagged:

icc James Anderson ashwin ENGLAND jadeja